नागरिकों ने वर-वधु को सफल जीवन का दिया आर्शीवाद..
दमोह। केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री प्रहलाद पटैल द्वारा अपनी पुत्री फलित सिंह और श्यामवीर सिंह के परिणय बंधन सुअवसर पर आज दमोह जिले के बांदकपुर धाम में भगवान जागेश्वरनाथ की छत्रछाया में प्रीतिभोज का आयोजन किया गया। उन्होंने पत्नी श्रीमती पुष्पलता सिंह और परिजनों सहित प्रातरू भगवान जागेश्वरनाथ का पूजन कर आर्शीवाद प्राप्त किया।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री शिवचरण पटैल, सांसद राजबहादुर सिंह, पूर्व सांसद लक्ष्मीनारायण यादव, विधायक जबेरा धर्मेन्द्र सिंह लोधी, विधायक हटा पीएल तंतुवाय, सांसद प्रतिनिधि डॉ आलोक गोस्वामी, पूर्व विधायक प्रदीप लरिया, पूर्व विधायक उमादेवी लालचंद खटीक, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मालती असाटी, रामकली तंतुवाय, साहित्यकार पंडित नरेन्द्र दुबे, जिले के प्रशासन और पुलिस के अधिकारी-कर्मचारी, साहित्यकार, जनप्रतिनिधिगण, मीडियाजन तथा बड़ी संख्या में आम नागरिकों ने प्रीतिभोज में पहुंचकर वर-वधु को सफल जीवन के लिये आर्शीवाद प्रदान कर शुभकामनायें दी ।
0 Comments