दमोह का प्रथम नागरिक बनने अब कोई रिजर्वेशन नहीं
भोपाल/ दमोह। दमोह नगर पालिका अध्यक्ष का चुनाव लड़कर शहर का प्रथम नागरिक बनने की तमन्ना रखने वालों के लिए यह अच्छी खबर है। इस बार किसी भी वर्ग समुदाय महिला पुरुष किन्नर वर्ग का व्यक्ति दमोह नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए ताल ठोक कर अपना दावा कर सकेगा और चुनाव लड़ सकेगा..
भोपाल में आज संपन्न नगरीय निकायों की आरक्षण प्रक्रिया के दौरान दमोह नगर पालिका अध्यक्ष पद को आरक्षण से मुक्त रखा गया है। जिससे तय हो गया है कि इस बार दमोह शहर को एक युवा नेता, नया नेतृत्व मिलने जा रहा है। तथा शहर का प्रथम नागरिक बनने के लिए इस बार जात पात महिला पुरुष किन्नर का कोई भेदभाव नहीं रखा गया है हर कोई अपना दावा जनता के सामने रखकर चुनाव मैदान में उतरकर शहर विकास के लिए नए नए दावे कर सकता है।
नगर पालिका का अध्यक्ष पद आमजन के लिए हो जाने की वजह से अब दमोह विधानसभा के उपचुनाव के साथ दमोह नगरपालिका के अध्यक्ष पद हेतु जमकर घमासान मचना तय है। भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों से एक अनार सौ बीमार के स्थिति सामने आएगी वही बगावत करके लड़ने वालों को मनाने में भी दोनों दलों के नेताओं को पसीना छूटेगा इतना तय है।
नगर निगम महापौर आरक्षण- मुरैना एससी महिला वर्ग, उज्जैन एससी मुक्त मुक्त, छिंदवाड़ा एसटी मुक्त, भोपाल पिछड़ा महिला, खण्डवा पिछडा महिला, सतना पिछड़ा वर्ग, रतलाम पिछड़ा वर्ग, सागर महिला सामान्य, बुराहानपुर महिला सामान्य, ग्वालियर महिला सामान्य, देवास महिला सामान्य, कटनी महिला सामान्य, जबलपुर, सिंगरौली, इंदौर और रीवा अनारक्षित..सामान्य वर्ग के लिए मुक्त 53 नगर पालिका- दमोह, सारंगपुर, सिवनी-मालवा, बेगमगंज, टीकमगढ़, नौगांव, पोरसा, अशोकनगर, डोंगर-परासिया, सीहोरा, कोतमा, पसान, सीधी, बड़नगर, गंजबासौदा, नरसिंहगढ़, सिहोर, पीथमपुर, बड़वाह, नरसिंहपुर, सेंधवा, गाडरवारा, अनूपपुर, आगर, शाजापुर, उमरिया, खाचरोद आदि शामिल है। सामान्य महिला वर्ग-बैतूल, विदिशा, राजगढ़, पिपरिया, गढ़ाकोटा, पन्ना, खरगोन, बालाघाट, नैनपुर, धनपुरी, महिदपुर, शिवपुरी, बैरसिया, मुलताई, देवरी, दतिया, गुना, वारासिवनी, चैरई, सौसर, अमरवाड़ा, करेली, नीमच, अंबाह, मंडीदीप, सुजालपुर आदि नगर पालिकाओं मैं अध्यक्ष बनने का मौका मिलने जा रहा है।
0 Comments