मंत्री भार्गव बैठे हॉट सीट पर खेला कौन बनेगा लखपति..
गढ़ाकोटा, सागर। नटराज आडिटोरियम में चल रहे दस दिनी द शीतकालीन उत्सव में आज समापन के मौके पर लोक निर्माण विभाग मंत्री गोपाल भार्गव शामिल हुए।इस दौरान चल रहे कौन बनेगा लखपति कार्यक्रम में दर्शकों के अनुरोध पर उन्होंने अभिषेक भार्गव के साथ हॉट सीट पर बैठकर कौन बनेगा लखपति कार्यक्रम में हिस्सेदारी निभाई। इस दौरान उन्होंने केबीएल के मंच से पूछे गए सवालों के सही जवाव दिए।
शुरुआत में मंच से दीप प्रज्ज्वलन व गणेश पूजन किया गया।आडिटोरियम से आयोजित मिस्टर एवं मिस रहली विधानसभा प्रतियोगिता में सीनियर व जूनियर वर्ग में 50 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सेदारी निभाई।मंच से अपना परफॉर्म,रेम्प वॉक,केट वॉक सहित मौजूद निर्णायक जजों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाव दिए।समापन मौके पर आयोजन से जुड़े सहयोगी लोगों एवं विभिन्न प्रतिभागियों को कार्यक्रम आयोजक अभिषेक भार्गव ने सम्मानित किया। रवि सोनी की रिपोर्ट
0 Comments