Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

मप्र के लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव बैठे केबीएल की हॉट सीट पर.. दर्शकों के अनुरोध पर बेटे अभिषेक भार्गव के साथ हॉट सीट पर बैठकर खेला कौन बनेगा लखपति.. दिए सभी सवालो के सही सही जबाव..

 मंत्री भार्गव बैठे हॉट सीट पर खेला कौन बनेगा लखपति..

 गढ़ाकोटा, सागर। नटराज आडिटोरियम में चल रहे दस दिनी द शीतकालीन उत्सव में आज समापन के मौके पर लोक निर्माण विभाग मंत्री गोपाल भार्गव शामिल हुए।इस दौरान चल रहे कौन बनेगा लखपति कार्यक्रम में दर्शकों के अनुरोध पर उन्होंने अभिषेक भार्गव के साथ हॉट सीट पर बैठकर कौन बनेगा लखपति कार्यक्रम में हिस्सेदारी निभाई। इस दौरान उन्होंने केबीएल के मंच से पूछे गए सवालों के सही जवाव दिए

श्री भार्गव ने समापन अवसर पर कहा कि ये आडिटोरियम का यह मंच क्षेत्र की प्रतिभाओं को आगे लाने और उन्हें प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर ले जाने में सार्थक बनेगा। उन्होंने आगे कहा कि जब तक आपको देखने वाले न हो आपका श्रंगार अधूरा रहता है इसी प्रकार यह आडिटोरियम हाल की सार्थकता तब रहेगी जब यहाँ से प्रतिभाएं आगे निकलकर अपने क्षेत्र का नाम रोशन करें।  श्री।भार्गव ने मंच से प्रतिभागियों को सम्मानित किया।कार्यक्रम का संचालन विक्की जैन ने किया। इस मौके पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारी,सहित बड़ी संख्या में नगर वासी व प्रतिभागी एवं दर्शक मौजूद थे। 

शुरुआत में मंच से दीप प्रज्ज्वलन व गणेश पूजन किया गया।आडिटोरियम से आयोजित मिस्टर एवं मिस रहली विधानसभा प्रतियोगिता में सीनियर व जूनियर वर्ग में 50 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सेदारी निभाई।मंच से अपना परफॉर्म,रेम्प वॉक,केट वॉक सहित मौजूद निर्णायक जजों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाव दिए।समापन मौके पर आयोजन से जुड़े सहयोगी लोगों एवं विभिन्न प्रतिभागियों को कार्यक्रम आयोजक अभिषेक भार्गव ने सम्मानित किया। रवि सोनी की रिपोर्ट

Post a Comment

0 Comments