पटेरा में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर
दमोह। जमीनी विवाद के चलते एक युवक के साथ मारपीट करने के बाद जबरन कीटनाशक पिला देने का मामला सामने आया है। गंभीर हालत में युवक के बयान दर्ज करने के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। मामला पारिवारिक होने के साथ पुराना विवाद होना भी बताया जा रहा है।
पटेरा कीटनाशक के सेवन से गंभीर एक मामला पटेरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा जहाँ पीड़ित व्यक्ति सुरेश पिता घनश्याम पन्या के कीटनाशक के शेवन के कारण गंभीर हालत का उपचार प्रारम्भ करते हुए ड्यूटीरत डॉक्टर अशोक बरोनिया द्वारा थाना पटेरा को सूचित किया गया। जहाँ उपचाररत सुरेश पन्या ने थाना प्रभारी सुषमा श्रीवास्तव को बताया की जमीनी विवाद को लेकर आज सुबह अमित पन्या के द्वारा उसे फोन पर गाली गलौच की गई गाली देने से मना करने पर वही नजदीकी ग्राम मडिया निवासी अमित अपने पिता रमेश पन्या के साथ आया और घर के आँगन में आग सेक रहे पीड़ित सुरेश को आग की लकड़ी उठाकर मारते हुए उसे जबरजस्ती कीटनाशक पिलाया गया।
यह सब देख घर के लोग दौड़े तब दोनों वहाँ से भाग गए पीड़ित के भाई और पुत्र द्वारा सुरेश को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रिफर कर दिया गया । वही थाना प्रभारी पटेरा द्वारा न्यायिक दंडाधिकारी पटेरा को घटना से अवगत कराया गया जिसमे कार्यालय तहसीलदार आर आई द्वारा ब्यान दर्ज कर पीड़ित को जिला चिकित्सालय भिजवाया गया। चूँकि घटना स्थल थाना क्षेत्र रनेह होने के चलते अग्रिम जाँच व कार्यवाही थाना रनेह प्रभारी को सौपी गई।
आनू फाटक पर गाड़ियों की भिड़ंत के बड़ी दुर्घटना टली..
दमोह। कटनी-बांदकपुर मार्ग पर देर रात आनू रेल फाटक पर जब विंध्याचल एक्सप्रेस के निकलने की वजह से बैरियर लगा हुआ था तथा दोनों और बाहर खड़े हुए थे इसी दौरान एक लाल कलर की फोर व्हीलर गाड़ी ने तेज रफ्तार से आते हुए आगे खड़ी दो तीन गाड़ियों को टक्कर मारते हुए जमकर नुकसान पहुंचाया वही फाटक से टकराने के बाद लाल कलर की गाड़ी रुक गई।
इस घटना के बाद मौजूद गाड़ी चालकों के बीच आप ही के बाद के हालात भी बने रहे वहीं देर तक फाटक पर जाम भी लगा रहा इस संदर्भ में जब सुबह हिंडोरिया थाना प्रभारी सरिता रजक से जानकारी चाही गई उनका कहना था किस तरह की कोई रिपोर्ट शिकायत उनके पास नहीं आई है रेलवे पुलिस इस मामले में अनभिज्ञता जताती रही। इतने बड़े घटना क्रम हो जाने के बावजूद मामला पुलिस तक नहीं पहुंचा। वही रेलवे पुलिस ने फाटक तोड़ने के जुर्म में लाल गाड़ी को जप्त कर ली है। संजय शुक्ला की रिपोर्ट
0 Comments