मप्र संपर्क क्रांति एवं दुर्ग जम्मू उधमपुर साप्ता. ट्रेन चलाने हरी झंडी..
जबलपुर। पश्चिमी मध्य रेलवे की अनेक ट्रेनों के समय में 1 दिसंबर से बदलाव किया गया है जिससे अनेक गाड़ियोंं के प्रारंभ होने से लेकर है गंतव्य के स्टेशन तक पहुंचने के समय में बदलाव आया है। जबलपुर से सप्ताह में 3 दिन चलने वाली मध्य प्रदेश संपर्क क्रांति 4 दिसंबर से तथा दुर्ग जम्मू को उधमपुर तक साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन को चलाने का निर्णय लिया गया है। यह दोनों गाड़ियां कटनी मुड़वारा दमोह सागर रुट से जाएगी।
जबलपुर से प्रारंभ होने वाली ट्रेन जबलपुर राजकोट एक्सप्रेस अब दोपहर 14.00 बजे तथा जबलपुर राजकोट (वाया कटनी ) दोपहर 12.30 बजे प्रस्थान करेगी। इसी तरह जबलपुर वैष्णो देवी (जम्मू) एक्सप्रेस सुबह 06. बजे, जबलपुर–इंदौर ओवर नाईट एक्सप्रेस रात्रि 23.30 बजे, जबलपुर–हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस रात्रि 23.35 बजे, बनारस से मुंबई जाने वाली महानगरी एक्सप्रेस अब जबलपुर से रात्रि 21.25 के स्थान पर 19.10 बजे एवं हावड़ा से मुंबई जाने वाला हावड़ा मेल अब शाम 18.00 बजे के स्थान पर 19:30 बजे रवाना होगी। का।शी एक्सप्रेस रात्रि 22.35 बजे एवं मुंबई सुपरफास्ट ट्रेन रात्रि 22.30 बजे जबलपुर स्टेशन से प्रारंभ होगी। जबलपुर से निजामुद्दीन के बीच मध्य प्रदेश संपर्क क्रांति की बुकिंग 3 दिसंबर से शुरू हो रही है तथा यह ट्रेन 4 दिसंबर से शुरू होगी जो सप्ताह में 3 दिन चलेगी। उसका टाइम टेबल और स्टॉपेज पूर्व की तरह रहेंगे।इसी तरह रीवा से अनंत बिहार जाने वाली ट्रेन अब शाम 16.40 बजे रीवा से प्रारंभ होकर सतना, मानिकपुर, कानपूर होकर अनंत बिहार जाएगी। जबलपुरअंबिकापुर इंटरसिटी ट्रेन अब मदन महल के स्थान पर जबलपुर स्टेशन से 13.00 बजे 05 दिसंबर से प्रारंभ हो रही है।यह ट्रेन सिहोरा,कटनी साउथ मार्ग से शहडोल, अनूपपुर, कोतमा, बिजुरी होकर अंबिकापुर तक जाएगी। इसी तरह जबलपुर–निजामुद्दीन ट्रेन 7.45 पर रवाना होगी जो श्रीधाम, नरसिंहपुर, पिपरिया, इटारसी, भोपाल होकर निजामुद्दीन पहुंचेगी। इटारसी–भोपाल (विन्धयाचल ) एक्सप्रेस रात 21.00 बजे एवं भोपाल–दुर्ग अमरकंटक एक्सप्रेस भी रात्रि 21.30 बजे चलेगी।
0 Comments