खरीदी केन्द्र में नोडल अधिकारी की मौजूदगी के निर्देश
दमोह जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी शुरू होने के साथ बाहरी धान को बुलाकर खपाने वाले फिर से सक्रिय हो गए है। वहीं तेंदूखेड़ा एसडीएम ने मुखबिर की सूचना पर करीब साढ़े 6 लाख कीमत की 340 क्विंटल धान को जब्त कराने की कार्रवाई की है। इधर कलेक्टर ने समर्थन मूल्य पर धान खरीदी केन्द्रों का जायजा लेकर किसानों से चर्चा की तथा खरीदी केन्द्रों में नोडल अधिकारी की मौजूदगी के निर्देश दिए।
दमोह कलेक्टर श्री तरूण राठी ने समर्थन मूल्य पर खरीदी जा रही धान के विभिन्न केन्द्रों पर पहुंचकर जायजा लिया। किसानों से रू-ब-रू हुए, उनकी बातें व समस्याएं सुनी। इस दौरान उन्होंने खरीदी गई धान का अवलोकन किया और धान के सैम्पल भी करवाये गये। भ्रमण के दौरान खाद्य नियंत्रक, सहकारी केन्द्रीय के महाप्रबंधक सहित अन्य संबंधित अधिकारी साथ में मौजूद रहे। भ्रमण के दौरान श्री राठी ग्राम इमलिया पहुंचे। यहां उन्हेांने समिति के द्वारा लिए गये सैम्पल का अवलोकन किया ओर मौजूद किसानों से चर्चा भी की और साफ कर उपज केन्द्र में लेकर आने की बात कही। यहां से श्री राठी झलौन धान खरीदी केन्द्र पहुंचे, यहां पर दो किसानों से धान खरीदी जा रही थी, जिनके सैम्पल पास हुए है। श्री राठी ने अपने सामने भी धान का सैम्पल लेने के निर्देश दिये। यहां पर मौजूद किसानों ने कहा कि ग्राम बिसनाखेड़ा के किसानों का मैसेज सर्रा खरीदी केन्द्र का मिला है, इस समस्या का समाधान कराने की बात कही। झलौन में 453 किसान पंजीकृत है।
अनाधिकृत रूप से रखी 850 बोरी धान पर कारवाई
दमोह। जिले के ग्राम सगरा में अनाधिकृत रूप से धान रखें होने की सूचना पर एसडीएम तेन्दूखेड़ा भारती देवी मिश्रा ने तहसीलदार जबेरा के साथ मौके पर पहुंचकर कार्रवाही की है। तहसीलदार जबेरा अरविन्द्र यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिली थी कि ग्राम सगरा में बाहर से आये हुए 850 बोरी धान पंकज जैन द्वारा रखी हुई है। यह भी बताया कि उनके द्वारा दो मकान किराये पर लेकर क्रमश 450 और 400 बोरी दो मकानों पर भण्डारण किया गया। मौके पर पहुंचकर एसडीएम भारती देवी मिश्रा और तहसीलदार अरविन्द्र यादव द्वारा कार्यवाही की गई।
0 Comments