Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

दमोह जिले में कोविड-19 जांच का आंकड़ा 50 हजार के पार पहुचा.. टोटल पॉजिटिव केस 2521, ठीक हुए 2320, कुल मौत 74.. आज पांच पोजेटिव, दो ठीक हुए.. अब मात्र 14 सैंपल की रिपोर्ट आना शेष..

दिसंबर के 14 वे दिन पांच पोजेटिव केेेस, दो ठीक हुए..


दमोह। जिले में खात्मे की कगार पर पहुंच गए कोरोना संक्रमण के वायरस से दिसंबर के 14 वे दिन 5 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यह लोग जबलपुर नाका, सुभाष कॉलोनी, विजयनगर, हटा के राम गोपाल जी वार्ड और तेजगढ़ परासाई के निवासी बताए गए हैं। इधर 2 लोगों ने कोरोना की जंग जीतकर ठीक होने वालों की सूची में भी नाम दर्ज कराया है।


आज के मेडिकल बुलेटिन के अनुसार अभी तक कोविड 19 जांच हेतु दर्ज प्रकरण 50005 हो चुके है। इनमे 49991 की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। जिसमें 2521 लोग पॉजिटिव पाए गए इनमें से 2320 स्वस्थ हो चुके जबकि 74 की मृत्यु हो चुकी है।
आज की तारीख में मात्र 14 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है। जबकि जिले में आज 445 सैंपल लिए जाने के साथ इनकी जांच की गई। जिनमें से 431 की रिपोर्ट भी प्राप्त हो चुकी है मात्र 14 की रिपोर्ट आना शेष है। 

मेडिकल बुलेटिन के जरिए जारी आंकड़ों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि वरुणा का संक्रमण दमोह जिले में अंतिम दौर में है। हो सकता है इस साल के समापन के साथ जिले में कोरोना भी वॉय वॉय हो जाए..

Post a Comment

0 Comments