खोदा पहाड़ निकला चूहा की कहावत चरितार्थ होती दिखी
दमोह। कोयले से भरी एक मालगाड़ी में आग की खबर जंगल की आग की तरह फैलते गुरुवार को देर नहीं लगी। देखते ही देखते दमोह कोतवाली देहात थाना पुलिस के साथ सीएसपी भी पुलिस बल के साथ रेलवे स्टेशन पहुंच गए। नगर पालिका की फायर बिग्रेड को भी बुला लिया गया। जीआरपी तथा आरपी एफ भी अलर्ट हो गई। मीडिया ने भी पूरी तैयारी के साथ अपना मोर्चा संभाल लिया।
नव गजा पहाड़ पर जो चल रहा वह होश उड़ाने वाला..
पुराना तालाब के पास महाराणा प्रताप स्कूल से लेकर पुलिस लाइन फिल्टर कालोनी शोभा नगर इलाके में चारों तरफ फैले नवगजा पहाड़ के ऊपर भारत माता के मंदिर के साथ सीमेंट से बनी पानी की टंकीया स्थित है। इन टंकियों मैं फिल्टर प्लांट से पानी पहुंचने के बाद इस पानी की शहर के विभिन्न इलाकों में पेय जल सप्लाई की जाती है। करीब 6 माह पूर्व यहाँ की एक पानी की टंकी में उतर कर नहाते हुए कुछ किशोरों की वीडियो वायरल हुई थी। जिसके बाद नगर पालिका प्रशासन ने मामले की एफआईआर कराते हुए यह कड़े सुरक्षा इंतजामों का ढोल पीटा था।
लेकिन अब जो हालात सामने आ रहे हैं वह यहा के सुरक्षा इंतजामों की पोल खोल रहे है। नौगजा पहाड़ी पर जगह जगह पत्थरों को एकत्रित करके उनको मजार का रूप देने का वीडियो सामने आया है। वही एक मजार को पक्का स्वरूप भी दिया जा चुका है। यानी साफ है कि समुदाय विशेष के कुछ लोगों के द्वारा यहां पर इस तरह के निर्माण कराए जा रहे हैं। जिसकी भनक लगने पर दूसरे वर्ग के लोगों में जमकर नाराजगी देखने सुनने को मिल रही है।
आपको बता दें करीब 6 माह पूर्व 8 मई 2020 को जब इस पहाड़ी पर स्थित पानी टंकी मैं उतारकर नहाने की जो वीडियो वायरल हुई थी उस दौरान आसपास की जो रिकॉर्डिंग सामने आई थी उस में कहीं भी इस तरह की मजार आदि नजर नहीं आ रही थी। यानि कहा जा सकता है कि यह सब कुछ 6 महीनों में लॉकडाउन के दौरान हुआ है जो अब भी जारी है। जिस पर अंकुश लगाने के साथ कार्रवाई करना अत्यंत आवश्यक कहा जा सकता है।कुल मिलाकर नौ गजा पहाड़ी पर जो चल रहा है वह आने दिनों में बड़े सांप्रदायिक तनाव का कारण भी बन सकता है। ऐसे में समय रहते प्रशासन को मौके पर पहुंच कर हालात का जायजा लेकर कार्रवाई की अपेक्षा की जा रही है।
आर्शीवाद गार्डन से बाइक चुराने वाले का नहीं लगा सुराग
पूर्व वित्तमंत्री जयंत मलैया के जन्मदिन के मौके पर आर्शीवाद गार्डन परिसर से बाइक चोरी की एक बारदात सीसीटीवी में रिकार्ड हो गई थी। घटना की रिपोर्ट भी पीड़ित द्वारा कोतवाली में कराई गई थी। वहीं दिन दहाड़े बाइक चोरी की बारदात को अंजाम देने वाले तक पुलिस के लंबे हाथ दो दिन बाद भी नहीं पहुच पाए है। जबकि घटना के सीसीटीवी फुटेज में बाइक चोरी करने वाले के हुलिया से लेकर चेहरा भी साफ नजर आ रहा है..
1 Comments
ये दमोह है साहब यहाँ सभी को खुश रखने की कवायद रहती हैं
ReplyDelete