जरारुधाम में अन्नकूट दीपावली मिलन कार्यक्रम..
दमोह। केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री प्रह्लाद पटेल की उपस्थिति में तहसील बटियागढ़ के ग्राम मगरोंन स्थित जरारु धाम गौ-अभ्यारण्य में अन्नकूट दीपावली कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत गौ-वंश पूजन के साथ हुई, केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री प्रह्लाद पटेल ने सभी को दीवाली की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया, पूर्व कृषि मंत्री डॉ रामकृष्ण कुसमरिया, पूर्व उर्जा मंत्री दशरथ सिंह लोधी, विधायक धर्मेन्द्र सिंह, विधायक पीएल तंतुवाय, जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटैल, कलेक्टर तरूण राठी, पूर्व विधायक सोनाबाई, उमादेवी खटीक, लखन पटेल, पूर्व केन्द्रीय सहकारी बैक अध्यक्ष राजेन्द्र गुरु, सीईओ जिला पंचायत डॉ गिरीश मिश्रा खासतौर पर मौजूद थे। कार्यक्रम में सांस्कृतिक कला मंच ने बुंदेली देशी दिवारी की प्रस्तुतियां दी।
इस अवसर पर केद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा यहां के पिछले हिस्से में मनरेगा से गौशाला का निर्माण होने के लिए स्वीकृत राशि 37 लाख रूपये है और चारागाह की जिम्मेदारी सरपंच की है। उन्होंने कहा 8 दिसंबर के बाद में सभी विधानसभाओं में रहकर समस्याओं को सुनूंगा, हम सब को एक दूसरे की मदद करनी चाहिए। कोरोना का यह दूसरा फेस है, दृढ़ता पूर्व लोगों को मास्क लगाने कहें और सामाजिक दूरी का पालन किया जाये । उन्होंने कहा मैं स्वयं कोरोना से पीड़ित हुआ हूं, आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते कि कितना नुकसान होता है।
कोरोना से हुई मृत्यु के शव को कोई भी हाथ नहीं लगाता, स्वयं का बेटा भी उसे छूता नहीं है। मेरी पहली प्रार्थना यही है, हम सामाजिक या राजनीतिक नेता के रूप में काम करते हैं, हम खुद को ठीक रखें और लोगों को इस बात के लिए दृढ़ता पूर्वक मास्क लगाने अवश्य कहे, सामाजिक दूरी बनाए, त्योहारों का सीजन था, अब ठंड का सीजन आने वाला है, बड़े नुकसान होने की संभावना इसमें है, यदि आप तकलीफ में होंगे तो आपके सहयोगी भी तकलीफ में होंगे।
योजना-रफ्तार तहत AI किट वितरण कार्यक्रम सम्पन्न
दमोह। प्रधानमंत्री जी का मानना है आत्मनिर्भर भारत की ओर देश आगे बढ़े। उन्होंने कहा गांधी जी ने कहा है आप वही उपयोग करें जो आपका पड़ोसी बनाता है, वह खर्चे में भी कम में आएगा, साथ में प्रदूषण भी पैदा नहीं करेगा, लोहिया जी, गांधीजी, दीनदयाल जी, यह तीनों भारतीय विचारक रहे हैं, तीनों ने कहा गांव स्वाबलंबी थे, उनके स्वावलंबन को अंग्रेजों ने तोड़ने की कोशिश की है, कार्यक्रम औपचारिक नही होना चाहिये। इस आशय के विचार आज केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्यमंत्री श्री प्रहलाद पटेल ने जरारूधाम गौ-अभ्यारण में आयोजित राष्ट्रीय कृषि विकास योजना-रफ्तार के तहत मैत्री हेतु प्रावधानित एआई किट वितरण कार्यक्रम में व्यक्त किये।
केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री पटैल ने कहा हम पहले सब्जी घर में उगाते थे और घर-घर बेचने जाते थे अब साप्ताहिक बाजार के रूप में सब्जी मिलती हैं। उन्होंने कहा महिलाएं ही काम कर रही हैं। कंडे या दूध इत्यादि रुचिकर काम महिलाएं कर रही है, कोई पुरुष रुचि लेकर काम करता है तो इससे अच्छी बात है। उन्होंने कहा एक घर में कोई एक भी मातृशक्ति जागृत हो गई तो आपका काम सफल होगा, 3 साल तक तो परफेक्शन आ ही जाएगा। लोगों का आप के ऊपर भरोसा बढ़ जाएगा, आपके क्षेत्र में लगभग 200-300 पशुधन रहेंगे, आपको काम करने का अच्छा मौका मिलेगा। उन्होंने कहा राष्ट्रीय कृषि विकास योजना-रफ्तार के तहत वर्ष 2019-20 में 1500 मैत्री प्रशिक्षण की स्वीकृति प्राप्त हुई, इन मैत्री प्रशिक्षणार्थियों को निरूशुल्क एआई किट, उपकरण, मानदेय, टेपरिंगग्रांट, वत्स उत्पादन प्रोत्साहन राशि आदि देने हेतु प्रावधान है।
कलेक्टर श्री तरूण राठी ने केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री पटैल का आभार मानते हुये कहा यह प्रशिक्षण निश्चित रूप से महिलाओं को प्रेरणा देगा, जिस तरह से हम धीरे-धीरे महिलाओं की गतिविधियां बढ़ा रहे हैं, चाहे अनाज खरीदी हो, अभी दीपावली के अवसर पर एनआरएलएम की महिलाओं ने गोबर के दीये बनाए, सराहनीय रहा। इस कार्यक्रम के तहत जो अब महिलाओं की भूमिका आएगी। उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवायें डॉ विश्वकर्मा ने योजना के बारे में बताया प्रशिक्षण के दौरान 4 हजार रूपये कुल 4 माह की दर से प्रशिक्षया अवधि हेतु 16 हजार रूपये का भुगतान तथा 4 हजार रूपये प्रशिक्षणार्थी प्रशिक्षण संस्थान हेतु प्रशिक्षण सामग्री एवं अन्य के लिये निर्धारित किये गये है। एआई किट एवं उपकरण जिसमें ट्रेविंस भी सम्मिलित है निरूशुल्क प्रदाय की जायेगी। प्रशिक्षण उपरांत कार्य प्रारंभ करने पर टेपरिंग ग्रांट की राशि प्रथम वर्ष में 1500 रूपये प्रतिमाह, द्वितीय वर्ष में 1200 रूपये प्रतिमाह तथा तृतीय वर्ष में 800 रूपये प्रतिमाह प्रदाय की जायेगी। वत्सोत्पादन पर प्रोत्साहन राशि 100 रूपये प्रति वत्स की दर से देय होगी।
बंधना-कोरता से पड़रिया धोवन सड़क का भूमिपूजन
दमोह। स्वाभाविक है कम कठिनाई गांव में बची है, यदि गांव सोचने में असमर्थ है तो आज की तारीख में वह सब से बड़ी कठिनाई है। मैं कभी उपलब्धियों को राजनैतिक दृष्टि से नहीं देखता, लेकिन मैं हमेशा ग्रामीण विकास की बात करता हूं, आप अनुमान लगाइए मानव और सड़क दोनों रीढ़ की हड्डी है, आप कितने भी धनी व्यक्ति के यहां पैदा हो जाइए यदि आप में रीड की हड्डी नहीं है तो आप जिंदगी भर खड़े नहीं हो सकते, आपका जीवन होगा लेकिन जीवन गतिशील नहीं होगा, सड़क वैसे ही है, स्कूल बाजार से लेकर हम जहां-जहां तक जाते हैं, हमें सड़क की जरूरत होती है।
इस आशय के विचार आज केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री प्रहलाद पटेल ने सुदूर संपर्क सड़क के तहत तहसील जबेरा के बायपास बंधना एवं कोरता से पड़रिया धोवन सड़क के भूमि अवसर पर व्यक्त किये। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री श्री प्रहलाद पटेल द्वारा श्री गोकुल रैकवार अध्यक्ष मछुआ समिति बहेरिया को बहेरिया जलाशय का दस वर्षीय पट्टा आवंटन एवं नील क्रांति योजना अंतर्गत मोटरसाइकिल विथ आइस बॉक्स का वितरण किये गये। बायपास जबेरा से ग्राम बंधना दूरी 3.5 किलोमीटर की लागत 98.23 लाख रूपये और कोरता सड़क मार्ग से ग्राम पड़रिया थोबन दूरी 2.45 किलोमीटर की लागत 71.89 लाख रूपये से बनने के बाद यहां के नागरिकों को आवागमन में सुविधा होगी। उन्होंने कहा मध्य प्रदेश सरकार ने बहुत अच्छी सड़क योजना चलाई थी, लेकिन बीच के काल में उसे बंद कर दिया गया, हमें कनेक्टिविटी चाहिए, 500 से कम जनसंख्या के जितने भी गांव हैं और वह सेंसेक्स 2011 की जनसंख्या का लिया जाता है, यदि हम 500 से कम जनसंख्या वाले गांव में आते तो प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत नहीं आ पाएंगे। उन्होंने कहा आदर्श ग्राम में एक-एक परिवार ने अपनी जिम्मेदारी से काम किया, ऐसे लोगों को पुरस्कार अवश्य मिलना चाहिए, आपकी समस्या का समाधान जरूर होगा।
इस अवसर पर विधायक जबेरा श्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी ने कहा क्षेत्र की वर्षो की मांग आज पूरी होने जा रही है। लोग सड़क के लिये परेशान थे। श्री लोधी ने कहा केन्द्रीय मंत्री जी के प्रयासों से सड़क का काम शुरू हो रहा है। उन्होंने क्षेत्र की जनता की ओर से मंत्री जी को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह, विधायक धर्मेंद्र सिंह , कलेक्टर श्री तरूण राठी, पूर्व मंत्री श्री दशरथ सिंह, पूर्व सांसद चंद्रभान सिंह, मोंटी रैकवार, महेंद्र दुबे, सांसद प्रतिनिधि रूपेश सेन, अनुज बाजपई, कमल सिंघई ,जुगल शर्मा ,रामस्वरूप राय, राजेश सिंघई, नर्मदा राय,,अर्जुन बाजपई, सुशील बाजपेयी, मोंटू बाजपेयी,एडवोकेट पीडी प्रजापति सहित जनप्रतिनिधि, एसडीएम भारती देवी मिश्रा, तहसीलदार अरविंद यादव, जनपद सीईओ अवधेश सिंह, परियोजना अधिकारी रिंकल घनघोरिया, सुपर वाईजर दीपा कोरी, जनपद एसडीओ शिवाजी गोंड ,थाना प्रभारी केके तिवारी सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे। जनसंपर्क अधिकारी YA कुरैशी की कलम से..
0 Comments