नवंबर के 29 वे दिन दस पॉजिटिव रिपोर्ट..
दमोह। जिले में कोरोना संक्रमण के नए मरीजों की मिलने का दौर जारी है। नवंबर के 29 वे दिन 10 नए मरीज मिले है। जिनमें 5 मरीज हटा के हजारी वार्ड क्षेत्र के एक ही परिवार के निवासी बताए जा रहे हैं। वही दमोह के विजय नगर, विवेकानंद नगर, पथरिया, बांसा कला, मुड़िया से एक एक मरीज मिला है। इधर 7 मरीजों ने कोरोना को मात देकर स्वस्थ होने का प्रमाण पत्र भी प्राप्त किया है।
नगरपालिका ने पॉलिथीन जप्त करके जुर्माना किया..
दमोह। रविवार को जिला मजिस्ट्रेट एवं प्रशासक नपा श्री तरुण राठी द्वारा दिये गए निर्देशों के तहत एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी बी डी कतरोलिया के मार्गदर्शन में स्वच्छता टीम द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 अंतर्गत अभियान के अपशिष्ट सिंगल यूज प्लास्टिक को समाप्त करने के लिये स्वास्थ्य अधिकारी जावेद खान के नेतृत्व में शहर में पॉलीथिन प्रतिबंध पर कार्यवाही की गई।
टीम के द्वारा नगर में पॉलिथीन 50 माइक्रोन से कम क्रय विक्रय एवं भंडारण जप्त कर चालानी कार्यवाही कर जुर्माना किया गया। टीम के द्वारा नितिन असाटी (नितिन प्लास्टिक) टाऊन हॉल परिसर, सोनू गुप्ता (कैलाश भण्डार), दीपक असाटी घंटाघर रविंद्र कुमार जैन बकोली राजेश असाटी अस्पताल चैराहा रुपेश पटेल बकोली प्रकाश रोहाना बकोली भरत आहूजा महेश असाटी बकोली नेमीचंद जैन अस्पताल चैराहा राम सिंह यादव अस्पताल चैराहा अजहर खान बस स्टैंड प्रदीप असाटी कचैरा आदि स्थानों पर अमानक पॉलीथिन पर कार्यवाही कर कुल 3 किलो 200 ग्राम पॉलिथीन जप्त की गई और 1600 रुपये का जुर्माना किया गया।
दुकानदारों को अमानक पॉलीथिन (50 माइक्रोन से कम) उपयोग न करने की हिदायत दी गई। साथ ही स्वास्थ्य अधिकारी जावेद खान द्वारा बताया गया कि मध्यप्रदेश अपशिष्ट नियंत्रण अधिनियम 2004 की धारा 03 एवं प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंध नियम 2016 प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा पॉलिथीन के विक्रय भंडारण परिवहन व उपयोग को संपूर्ण प्रदेश में 24 मई 2017 से प्रतिबंधित किया गया है। अतः स्वच्छता टीम के द्वारा पॉलिथीन के उपयोग को रोकने के लिए नगर पालिका दमोह के द्वारा जागरूक किया जा रहा है साथ ही कार्यवाही के दौरान स्वास्थ्य अधिकारी जावेद खान, सतीश नामदेव, कैलाश असाटी, अभिषेक शुक्ला, विष्णु साहू, सुरेन्द्र करोसिया, शिंभू विश्वकर्मा एवं पुष्पेंद्र साहू की उपस्थिति रही।
बेलाताल एवं फुटेरा तालाब का सफाई कार्य किया..
दमोह। जिला मजिस्ट्रेट एवं कलेक्टर तरूण राठी के मार्गदर्शन में स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 मिशन नम्बर वन मप्र के अन्तर्गत 24 नवम्बर 2020 से संचालित थीम्स अनुसार लगातार गतिविधियां की जा रही है। सीएमओ श्री कतरोलिया ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण में हम अंडर 100 में आने के बाद और अच्छी रैंकिंग लाना चाहते हैं इसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। जिसके अंतर्गत 24 नवम्बर को मलिन बस्ती बजरिया 4 में सफाई कार्य करा गया, 25 नवम्बर को सूखा कचरा एव गीला कचरा अलग करवाने का अभियान चलाया गया, 26 नवम्बर को बाजार क्षेत्र में डस्टविन साफ करने का अभियान चलाया गया एवं 27 नवम्बर को उत्कृष्ट विद्यालय रोड की सफाई कार्य व राय चैराहा के पास डिवाइडर पर लगें पौधों की छटाई कराई गई, 28 नवम्बर को लाडन बाग कचरा प्रसंकरण केंद्र में सूखा कचरा गीला कचरा अलग अलग सेगरिकेशन का कार्य कर सफाई कराई गई।
इसी प्रकार आज 29 नवम्बर 20 को थीम अनुसार बेलाताल एवं फुटेरा तालाब सफाई अभियान चलाया गया एवं घाटों की सफाई कराई गई। इस दौरान मुख्य नगर पालिका अधिकारी बी डी कतरोलिया, स्वास्थ अधिकारी जावेद खान, स्वच्छता पर्यवेक्षक सतीश नामदेव, वार्ड सुपरवाइजर जगदीश घारू, कल्लू कछवाहा, संजय बोहत, विष्णु साहू एवं अन्य की उपस्थिति रही।
0 Comments