Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

देश दुनिया मे बढ़ते केसों के बीच दमोह में कमी.. नवंबर के 26 वे दिन सिर्फ 7 पोजेटिव रिपोर्ट.. अभी 674 सेंपलो की रिपोर्ट आना शेष.. टोटल कोविड-19 केस 2398, ठीक हुए 2112, मौत 71.. एक्टिव केस दो सौ से अधिक....

 टोटल कोविड केस 2398, ठीक हुए 2112, मौत 71..

दमोह। देश प्रदेश में बढ़ते कोविड-19 केसों के बीच दमोह जिले वासियों के लिए राहत की बात कही जा सकती है कि पिछले 2 दिनों से पॉजिटिव रिपोर्ट आने के क्रम में कमी आई है। नवंबर के 26 वें दिन सिर्फ सात लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हालां कि अभी 674 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है वही कोरोना संक्रमण के इलाज के दौरान अभी तक जिले में 71 लोगों की मौत की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा चुकी है।आज जो सात नए मरीज मिले हैं उनमें अधिकांश पुराने मरीजों के संपर्क क्षेत्र से जुड़े बताए जा रहे हैं। इधर चार मरीजों ने कोरोना की जंग जीतकर घर वापसी की है।


नए मरीजों में तीन गुल्ली सिंधी कैंप क्षेत्र से फिर से 2 मरीज मिले हैं। वही विवेकानंद नगर से भी 2 नए मरीज मिले हैं। सिविल वार्ड 8 से भी 2 नए मरीज सामने आए हैं। जबकि एक मरीज पथरिया के वार्ड 7 का निवासी बताया गया है। 
आज के मेडिकल बुलेटिन के अनुसार अभी तक कोविड जांच हेतु भेजे प्रकरण 43683 है। इनमें से 43009 की रिपोर्ट आ चुकी है। जिनमें 2398 पॉजिटिव रहे। जबकि 2112 ठीक हो चुके हैं। और 71 की मौत हो चुकी है। 200 से अधिक केस अभी भी एक्टिव बने हुए हैं।

Post a Comment

0 Comments