पुलिसकर्मियों से भरी बस अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त..
दमोह। सागर रहली पाटन जबलपुर स्टेट हाईवे 14 के निर्माण के बाद शॉर्टकट मार्ग से जहां भारी छोटे वाहनों का आवागमन तेजी से बढ़ा है वही मुहली से झापन बेरियल के बीच वन क्षेत्र के चलते जहां चौड़ीकरण की इजाजत नहीं दी गई वही 25 किमी के इस वन क्षेत्र में वाहनों की गति पर विराम लगाने 53 स्पीड ब्रेकर बना दिए गए हैं जो हादसों की वजह बन रहे हैं।
1 Comments
यही हाल दमोह शहर में है हर घर के सामने ब्रेकर बन रहे जबकि ब्रेकर बनाने के लिये पुलिस अधीक्षक से अनुमति लेनी होती है,,पूरे जिले में मन मर्जी काम चल रहा,,
ReplyDelete