Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

नवंबर के तेईसवें दिन 21 पोजेटिव रिपोर्ट.. अभी 729 सैंपलों की रिपोर्ट आना शेष.. एक और मृत्यु से कोरोना से इलाज के दौरान मौत का आंकड़ा 70 हुआ.. एक्टिव केस 200 के करीब.. अधिकांश नए मरीज पुराने कांट्रेक्ट हिस्ट्री वाले..

 21 पोजेटिव रिपोर्ट, 729 सैंपल रिपोर्ट आना शेष..

दमोह। ठंड की दस्तक के साथ कोरोना केसो में वृद्धि का दौर लगातार जारी है। नवंबर के 23 वे दिन एक बार फिर 21 पोजेटिव रिपोर्ट सामने आई हैं। जबकि अभी 729 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है। आज सामने आए केशो में पहले के हॉटस्पॉट पुलिस लाइन, गणेश पुरम, विवेकानंद नगर, मोहनपुरा पथरिया और सिंधी कैंप से भी नए मरीज मिले हैं।

आज के मेडिकल हेल्थ बुलेटिन के अनुसार अभी तक कोविड-19 जांच हेतु भेजेगा प्रकरण 42109 है जिनमें से 41380 की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। इनमें 2356 मरीज पॉजिटिव पाए गए। जिनमें से 2076 स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 70 की मृत्यु हो चुकी है। अभी करीब 200 केस एक्टिव बने हुए हैं। 

आज जो 21 केस सामने आये इसमें 06 फीमेल मरीज और 15 मेल मरीज शामिल है। नए मरीजों में दर्जनभर से अधिक शहरी क्षेत्र के निवासी है वहीं अधिकांश मरीज पुराने कांटेक्ट वाले बताये जा रहे हैं। गणेश पुरम विवेकानंद नगर, पुलिस लाइन, मोहनपुरा पथरिया से दो-दो नये केस सामने आए हैं। इनके अलावा सिंधी कैंप नेमी नगर, सिद्धि विनायक कॉलोनी, विवेकानंद कॉलोनी सिविल वार्ड 08, पुलिस कॉलोनी, गढ़ी मोहल्ला से एक एक मरीज मिला है। ग्रामीण इलाकों से सिमरी राजाराम, बांसा, बरधारी, किन्दराहो, मडाहार, लडनबाग से एक एक नया केस मिला है।

Post a Comment

0 Comments