नवंबर के 19 वे दिन आई दर्जन भर पोजेटिव रिपोर्ट..
दमोह। जिले में कोरोना का संक्रमण बरकरार है वही पुराने मरीजों के कनेक्टिविटी वाले केस उभर कर सामने आने से स्पष्ट हो रहा है कि कोरोना के लक्षण आने के बाद भी सावधानी बरतनी जांच कराने में लापरवाही की गई जिस वजह से परिवार के एक सदस्य की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद संपर्क में आए अन्य लोगों की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है।
नवंबर के 19 वे दिन 12 नए मरीज मिलने से जिले में टोटल कोविड-19 केसों की संख्या 2289 हो गई है इधर 3 मरीजों के कोरोना की जंग जीत लेने से ठीक होने वालों का आंकड़ा 2060 हो गया है। इधर एक और मरीज की कोरोना से मौत की पुष्टि हो जाने से कोरोना से अब तक 68 मौत होना रिकॉर्ड में अपडेट हो चुका है। जबकि अभी 780 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है।
जिले में आज जो 12 केस सामने आये हैं। इसमें 05 फीमेल मरीज और 07 मेल है। जबलपुर नाका, पुलिस लाइन, नया बाजार, बांसा से फिर एक एक नया मरीज मिला है। इधर सिविल वार्ड 2 से दो तथा सिविल वार्ड 3 से एक नया मरीज मिला है। पथरिया, जबेरा, हटा, गणेश पुरम एवं गल्ला मंडी से भी एक एक मरीज मिले है। इधर कोविड केयर सेंटर डीसीएचसी वार्ड से 03 कोरोना योद्धा डिस्चार्ज हुए है। आज के मेडिकल बुलेटिन के अनुसार आज तक टेस्ट हेतु भेजे गए प्रकरण 40688 रिपोर्ट प्राप्त 39908 इसमें 2289 पॉजिटिव, ठीक हुए व्यक्ति 2060 है। 68 मृत्यु हुई है..
0 Comments