Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

नवंबर के 17 वे दिन सत्रह नए केस.. कोतवाली टीआई की रिपोर्ट भी आई पॉजिटिव.. टोटल केस 2259, ठीक हुए 2039, रिपोर्ट बाकी 468, एक्टिव केस डेढ़ सौ के करीब.. एक और मौत से कोरोना से मृत्यु का आंकड़ा 67 तक पहुचा...

 नवंबर के 17 वे दिन एक साथ सत्रह नए केस.. 

दमोह। जिले में कोरोना संक्रमण का असर बरकरार है इसके बावजूद लोग लापरवाही बरतते नजर आ रहे हैं। सार्वजनिक स्थलों पर भीड़ लगा रहे हैं मास्क लगाने में भी परहेज करते नजर आ रहे हैं ऐसे में आने वाले दिनों में कोरोना फिर से पुराने अंदाज में ठंड बढ़ने के साथ जोर मार सकता है। यह बात हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि नवंबर के 17 वे दिन एक साथ साथ 17 नए सामने आए हैं। जिनमें शहर कोतवाल भी शामिल है।

आज की रिपोर्ट में कोतवाली टीआई एचआर पांडे की रिपोर्ट भी पाजेटिव रहने की जानकारी सामने आई है। हालांकि इस संदर्भ में जब उनको पुष्टि हेतु मोबाइल किया तो उन्होंने काल रिसीव नहीं किया। इसके बावजूद जो भी लोग पिछले कुछ दिनों में शहर कोतवाल के संर्पक में आए है वह भी अपनी जांच जरूर कराए ऐसा उनसे निवेदन है। आज के मेडिकल बुलेटिन के अनुसार अभी तक कोविड-19 जांच हेतु भेजे गए प्रकरण 39719 इनमें से 39251 की रिपोर्ट आ चुकी है। अर्थात अभी 468 रिपोर्ट आना बाकी है। इधर प्राप्त रिपोर्टों में 2259 केस पॉजिटिव रहे हैं जिनमें से 2039 स्वस्थ हो चुके हैं जबकि एक और मरीज की मौत के साथ कोरोना से मृत्यु का आंकड़ा 67 तक पहुंच चुका है। अभी एक्टिव केस डेढ़ सौ के करीब है। 

 आज 17 केस सामने आये उनमे 01 फीमेल मरीज और 16 मेल मरीज शामिल है। मेल मरीज 40, 75, 60, 25, 40, 53,  64, 54, 54, 65, 46, 36,  78, 10, 55, और 32 वर्ष के शामिल है। फीमेल मरीज 29 वर्ष की है।  इसमें विजय नगर बालाकोट से 01, उमा मिस्त्री की तलैया बाजार 1 से 01, पुरेना दमोह से 01, बांसा तारखेड़ा दमोह से 03, पुलिस लाईन से 01, माँगज वार्ड 3 से 01, गार्ड लाईन दमोह से 01, पुलिस कोतवाली दमोह से 01, सिविल वार्ड 02 से 01, श्री राम मंदिर दमोह से 01, जबलपुर नाका से 01, एसपीएम नगर दमोह से 01, आम चोपरा दमोह से 01, लरगुआ जबेरा से 01, सोमखेडा दमोह से 01, मरीज शामिल है...

Post a Comment

0 Comments