धनतेरस के दिन 15 नए संक्रमित मिले, टोटल केस 2216..
दमोह। त्योहार की बेला में एक बार फिर कोरोना संक्रमण का रेला सामने आ रहा है नवंबर के बारहवे दिन यानि धन तेरस को आई कोविड-19 जांच रिपोर्टों में 15 नए मरीज सामने आए हैं। चिंता की बात यह है कि इसमें से 4 मरीज पुलिस लाइन इलाके से हैं। जिससे कहा जा सकता है कि पुलिस लाइन इस समय कोरोना संक्रमण के मामले में हॉटस्पॉट बना हुआ है तथा 3 दिन में यहां से दर्जन भर से अधिक नए मरीज मिल चुके हैं।
आज मिले मरीजों को मिलाकर जिले में टोटल कोविड- 19 देशों की संख्या बढ़कर 2216 हो गई है। जिले में आज जो 15 केस सामने आये है उनमें 07 फीमेल मरीज और 08 मेल मरीज शामिल है। पुलिस लाइन से चार असाटी वार्ड एवं विवेकानंद नगर से तीन तीन नए मरीज मिले है। पुरानी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी क्षेत्र से भी 2 नए मरीज मिले हैं देहात थाना व हटा से एक एक मिला हैं।
0 Comments