Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

नवंबर के पांचवें दिन कोरोना का रिटर्न अटैक.. सरखड़ी नया हाट स्पाट, 11 नए मरीज मिले, एक और मौत.. टोटल केस 2145, ठीक हुए 1960, रिपोर्ट बाकी 550.. कलेक्टर ने त्यौहारों के दौरान संक्रमण बढ़ने को लेकर एलर्ट किया..

सरखड़ी बना नया हाट स्पाट.. 11 नए मरीज मिले..

दमोह। जिले में नवंबर के पांचवे दिन कोरोना संक्रमण का रिटर्न अटैक सामने आया है। आज जहां 11 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है वही एक और मरीज की मौत हो जाने से कोरोना संक्रमण से होने वाली मौतों की संख्या मेडिकल बुलेटिन में 64 तक पहुंच गई है। जबकि अभी 550 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है वही एक्टिव केसों की संख्या भी 121 बनी हुई है। इधर सागर रोड पर स्थित सरखड़ी गांव के तीन लोगों के संक्रमित पाए जाने से यह गांव कोरोना का नया हाट स्पाट बनता नजर आ रहा है।

नवंबर के पांचवे दिन 11 नए मरीज मिलने से जिले में कोविड-19 केसों की संख्या 1945 हो गई है जबकि 9 मरीजों के स्वस्थ होने से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 1960 हो गई है। इधर एक और मरीज की मौत से कोरोना संक्रमण से हुई मौत का आंकड़ा 64 तक पहुंच गया है जबकि अभी 121 केस एक्टिव हैं। आज जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार अभी तक 34638 सैंपल जांच हेतु दिए गए जिनमें 34088 की रिपोर्ट आ चुकी है। जिसमें 1245 पॉजिटिव ठीक हुए 1960 मृत्यु 64 दर्शाई गई है।   आज जो 11 केस सामने आये है उनमें 03 फीमेल मरीज और 08 मेल मरीज शामिल है,, मेल मरीज 65, 32, 35, 36, 44, 36, 40 और 58 वर्ष के शामिल है। साथ ही फीमेल मरीज 35, 52 और 27 वर्ष शामिल है। नए मरीजों में सरखडी के 03,मरीजों की रिपोर्ट पाजेटिव आई है। सागर नाका दमोह, सिविल 06 सुभाष कॉलोनी, सुरेखा कॉलोनी, बादंकपुर से 01, पथरिया के वार्ड 15, जमुनिया पथरिया, हिण्डोरिया, माला बम्होरी से एक एक नया मरीज मिला है।  

त्यौहारों के दौरान कोविड 19 के संक्रमण की आशंका को देखते हुए कलेक्टर श्री राठी ने बचाव के उपायो को कडाई से पालन का किया आग्रह.. दमोह। त्यौहारो के दौरान कोरोना संक्रमण की आशंका को देखते हुए कलेक्टर श्री तरूण राठी ने जिलावासियों से अपनी, परिवार की, समाज की  एवं अपने नगर एवं गांव को कोरोना संक्रमण से बचानें हेतु आवश्यक उपाय अपनाने की अपील की है। आपने जिलावासियों से अपील की है कि जब तक कोरोना संक्रमण से बचाव की दवाई नही आ जाती तब तक ढिलाई नही बरती जाए। आपने घर से निकलते ही मास्क का उपयोग करनें , सामाजिक दूरी बनाये रखने तथा साबुन पानी एवं सेनेटाईजर से बार बार हाथ धोते रहने की अपील की है। कलेक्टर ने जिले के समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे स्वयं तथा अपने कार्यालयों में कोरोना संक्रमण से बचाव के उपायों का पालन करें तथा जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु जन जागरूकता अभियान संचालित करे। आपने यात्री बसों, बाजार, समारोहों , कार्यालय आदि में मास्क के उपयोग एवं सामाजिक दूरी का पालन कराने के निर्देश दिए है।

Post a Comment

1 Comments

  1. ये दमोह की जनता है कोई फर्क नहीं पड़ता

    ReplyDelete