राहुल के भाजपा में शामिल होने पर चचेरे भाई वैभव की तीखी प्रतिक्रिया..
दमोह। 2 साल पहले कांग्रेस की टिकट पर भाजपा के कद्दावर नेता जयंत मलैया को हराकर 30 साल बाद दमोह सीट से कांग्रेस का परचम फहराने वाले युवा विधायक राहुल सिंह द्वारा कांग्रेस से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल होने के बाद भाजपाई खेमे में जहां खुशी का माहौल वही कांग्रेसी खेमे में गम के साथ आक्रोश भरा माहौल है। दोनों दलों की नेताओं की मिली जुली प्रतिक्रियाओं के बाद जिला पंचायत के पूर्व सदस्य और प्रदुमन सिंह तथा राहुल सिंह के चचेरे भाई वैभव सिंह की की प्रतिक्रिया सामने आई है।
पिछड़ा वर्ग आरक्षण की लगातार जोरदार वकालत करने वाले पेशे से जबलपुर हाईकोर्ट में एडवोकेट तथा हिंडोरिया राजघराने से संबंध रखने वाले जिला पंचायत के पूर्व सदस्य वैभव सिंह ने अपने चचेरे भाई राहुल सिंह के भी कांग्रेस छोड़ कर भाजपा में शामिल हो जाने पर बेहद तीखी प्रतिक्रिया दी है। यहां तक कि उन्होंने इसे खानदान और लोधी समाज पर कलंक लगना तक बता दिया है। वही बड़े आर्थिक लाभ के चलते कांग्रेसी विधायकों के भाजपा में शामिल होने ये आरोप लगाते हुए भाजपा नेताओं से यहां तक अपील कर डाली है कि वह चुनाव कराने के बजाय सीधी खरीद फरोख्त करके जनप्रतिनिधियों का निर्वाचन कराना शुरू कर दें।
राहुल सिंह के भाजपा में शामिल होने के बाद आक्रोशित कांग्रेसियों ने जिला कांग्रेस कार्यालय के बाहर राहुल सिंह के खिलाफ में नारेबाजी के साथ प्रदर्शन करने के बाद समीप ही लगे होर्डिंग में राहुल के पोस्टर पर कालिख पोत कर मशाल से जला दिया तथा जमकर नारेबाजी की। जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजय टंडन ने जहां एक ही प्रतिक्रिया जताते हुए युवाओं के साथ विश्वासघात करना बताया वही आगामी चुनाव में सबक सिखाने की बात कही इधर शाम को अंबेडकर चौक पर पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष रतनचंद जैन एवं युवक कांग्रेस अध्यक्ष अभिषेक डिम्हा के साथ युवा कांग्रेसियों द्वारा राहुल का पुतला दहन करते हुए तीखी नारेबाजी की गई तथा उनको दमोह शहर में नहीं घुसने देने का ऐलान करते हुए बिकाऊ बताते हुए कालिख पोत कर हिंडोरिया भेजने की खुली चेतावनी दी गई।
1 Comments
मौके की तलाश सभी को रहती है,
ReplyDelete