Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल बाल संस्कार केंद्र खोलेगा.. लव जिहाद को रोकने के लिए सक्रिय कार्यकर्ताओं को जोड़ेगा.. नवदुर्गा में घर-घर में शस्त्र पूजन का कार्यक्रम कराया जाएगा.. विहिप बजरंग दल की जिला बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय..

 विहिप बजरंग दल की बैठक संपन्न में महत्वपूर्ण निर्णय 

दमोह। विश्व हिंदू परिषद की जिला बैठक श्री शिव पार्वती मंदिर मैं संपन्न हुई जिसमें महाकौशल प्रांत के प्रांत संगठन मंत्री सुरेंद्र भाई साहब का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ एवं उन्होंने बताया प्रत्येक प्रखंड और खंड में बाल संस्कार केंद्र खोले जाना जाना है लव जिहाद को रोकने के लिए सक्रिय कार्यकर्ताओं को जोड़ा जाना है और लव जिहाद एवं धर्मांतरण जैसे घिनौने कृत्य को बलपूर्वक रोका जा सके प्रत्येक ग्राम में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल का गठन किया जाना तय हुआ है 

आगामी नवदुर्गा में बजरंग दल द्वारा घर-घर में शस्त्र पूजन का कार्यक्रम कराया जाएगा मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी द्वारा सप्तशती का पाठ भी घर-घर में कराना है एवं अयोध्या में भगवान श्री राम के मंदिर निर्माण में समस्त हिंदुओं का योगदान कराना हैबैठक में कुछ नए दायित्वों की घोषणाएं की गई जिसमें बजरंग दल नगर संयोजक अर्जुन शर्मा दुर्गा वाहिनी जिला सह संयोजिका रितिका असाटी नगर धर्माचार्य संपर्क प्रमुख ठाकुर दास जी महाराज शिव पार्वती मंदिर नगर उपाध्यक्ष मनीष अग्रवाल को बनाया गया। 

बैठक में उपस्थित रहे विभाग मंत्री श्रीराम पटेल, शशिकांत असाटी, बलवान सिंह ठाकुर, लीला सोनी, शानू हजारी, सागर विभाग से जिला अध्यक्ष विकास मिश्रा जिला मंत्री नरेंद्र जैन कार्यकारी अध्यक्ष रवि ठाकुर सह मंत्री दयालु ठाकुर बजरंग दल जिला संयोजक पवन रजक धर्म प्रसार संयोजक एडवोकेट सुधीर पांडे जिला उपाध्यक्ष शारदा पटेल जिला सह संयोजक शम्भू विश्वकर्मा,रजित जैन कल्लू ठाकुर नितिन महाराज जलज असाटी अजय मिश्रा ओम शुक्ला राम मिश्रा पूर्णकालिक सियाराम कटारे दीपक सोनी हटा दीपक शर्मा गोलू चैबे कन्हैया पटेल मोहन गुप्ता मनोज बुंदेला ओम रैकवार दीपक सेन राहुल चैबे सुधांशु खरे कुलदीप शर्मा केशव राठौर कमलेश पटेल संजू शर्मा राजेश पटेरिया बब्लू राय भूपेंद्र सोनी पंकज सिंघई विक्की रैकवार राहुल यादव महेंद्र राठौर अरुण राजपूत आकाश रजक प्रलाप सोनी रूपेश कोचबंधिया कैलाश विश्वकर्मा एवं बड़ी संख्या में सभी प्रखंडों से पदाधिकारियों की उपस्थिति रही।

Post a Comment

0 Comments