स्पेशल पुलिस टीम की बांसा के चर्चित जुआ फड़ पर रेड..
दमोह। देहात थाना अंतर्गत बांसा क्षेत्र में तथाकथित समाजसेवी के चर्चित जुआ फड़ पर महीनों बाद पहली बार पुलिस रेड की खबर सामने आई है। वही पुलिस की स्पेशल टीम की कार्रवाई की भनक पहले से लग जाने की वजह से कुछ लोगो के भाग जाने व बाहर से आने वाले बड़े लोगो के पुलिस के हाथ नहीं लग पाने की चर्चाएं भी सरगर्म है।सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बांसा क्षेत्र में लंबे समय से चल रहे जुए के अड्डे पर रविवार शाम नोहटा थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस की स्पेशल टीम द्वारा छापामार कार्यवाही की गई। रविवार बाजार बंद के दिन यहां पर बड़ी संख्या में जुआ खेलने वाले आते थे। दोपहर से देर रात तक और कभी-कभी तो पूरी रात यहां जुआ खेलने वालों की महफिल सजी रहती थी। लेकिन पुलिस कार्रवाई की भनक पहले से लग जाने की वजह से पुलिस के हाथ न असली जुआड़ी लगे और न दसो लाख की रकम। जो लोग पुलिस के हाथ लगे हैं वह तथाकथित समाजसेवी के लोग ही बताए जा रहे हैं वहीं इनके कब्जे से करीब एक लाख की रकम जब्त कराए जाने की जानकारी सामने आई है।
करोड़ों के क्रिकेट सट्टे के बावजूद नाम मात्र की कार्रवाई..
आईपीएल के सीजन में जिले भर में प्रतिदिन क्रिकेट के सट्टे पर लाखों के दांव लग रहे हैं अकेले दमोह शहर में बड़े स्तर पर हर बाल व हर ओवर पर दांव लगाए जा रहे है। इसकी जानकारी कोतवाली पुलिस से भी छिपी नहीं है। वही पुलिस द्वारा जब कभी की जाने वाली कार्यवाही भी औपचारिक साबित हो रही है। आईपीएल का सट्टा पुलिस के लिए सोने की अंडा देने वाली मुर्गी साबित हो रहा है। सारी जानकारी कोतवाली टीआई और उनके स्टाफ को होने के बावजूद जब कभी होने वाली कारवाही को भी उजागर नहीं करना अब पुलिस की नियति बन गई है। 2 दिन पूर्व कचैरा बाजार क्षेत्र से पकड़े गए एक जुआ तथा क्रिकेट सट्टे की कार्रवाई पर पर्दा इसका ताजा बड़ा उदाहरण कहा जा सकता है। कोतवाली पुलिस द्वारा जुआ सट्टा के मामले में मनमानीं की एक वजह सुबह से रात तक कुछ खबरचियो की कोतवाली में आवक जावक बनी रहना भी बताया जा रहा है। पिक्चर अभी बाकी है
0 Comments