कोरोना केस 2104, ठीक हुए 1906, रिपोर्ट शेष 151..
दमोह। अक्टूबर के तीसवे दिन भी कोरोना संक्रमण से प्रभावित मरीजों के मिलने का और पोजेटिव रिपोर्ट आने का दौर जारी रहा। आज 6 नए मरीज मिलने से टोटल कोविड-19 केस 2104 हो गए है। इधर 20 पुराने मरीजो के ठीक होने से कोरोना से जंग जीतने वालों की संख्या भी बढ़कर 1906 हो गई है। जबकि 61 की कोरोना से जान जा चुकी है। अभी 151 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है।
आज जो 6 नए मरीज सामने आए हैं उनमें 3 मरीज हटा क्षेत्र से है। जबकि दमोह की पुलिस लाइन, फुटेरा वार्ड दो और नरसिंहगढ़ से एक एक नया मरीज मिला है। आज सामने आए केसों में एक 5 साल का मासूम बालक भी पायलट हो पाया गया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आज के मेडिकल बुलेटिन के अनुसार अभी तक कोविड-19 भेजे गए प्रकरण 31539 है जिनमें 31388 की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। जिनमें 2104 पॉजिटिव ठीक होने वाले 1906 और 61 की मृत्यु हुई हैं।
0 Comments