Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

6 महीने बाद पांच जोड़ी स्पेशल ट्रेने फिर से शुरू होगी.. दुर्ग भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस आज से.. जबलपुर सोमनाथ एक्सप्रेस कल से.. जबलपुर मुंबई गरीब रथ 3 अक्टूबर से.. जबलपुर हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस 7 अक्टूबर से चलेगी..

 6 महीने बाद पटरी पर लौटेगी पांच जोड़ी स्पेशल ट्रेने

जबलपुर। पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा तथा आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए 6 महीने से बंद 5 जोड़ी ट्रेनों को स्पेशल ट्रेन के रूप में चलाने का निर्णय लिया गया है। हालांकि यह सभी यात्री गाड़ियां पूरी तरह से आरक्षित रहेंगी तथा सफर करने वालों को कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करना पड़ेगा अर्थात मास्क सैनिटाइजर उपयोग के करीब घंटे भर पूर्व स्टेशन पहुंचना होगा। पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर की जनसंपर्क अधिकारी प्रियंका दीक्षित ने बताया कि पांच स्पेशल ट्रेनों को चलाने की मंजूरी दी गई है..

जबलपुर सोमनाथ वाया बीना 2 अक्टूबर से चलेगी

जबलपुर से होकर निकलने वाली दुर्ग भोपाल अमर कंटक स्पेशल ट्रेन गाड़ी संख्या 02853 एवं भोपाल दुर्ग गाड़ी संख्या 02854 गुरुवार 1 अक्टूबर से प्रारंभ हो रही है जिसमें कुल 23 कोच रहेंगे।जबलपुर से सोमनाथ के बीच चलने वाली वाया बीना गाड़ी संख्या 01466 शुक्रवार 2 अक्टूबर से प्रारंभ हो रही है। यह गाड़ी सप्ताह में 2 दिन सोमवार और शुक्रवार को और वापसी में सोमनाथ से गाड़ी संख्या 01465 सोमवार 5 अक्टूबर से सप्ताह में 2 दिन सोमवार और शनिवार को रवाना होगी। जबकि जबलपुर से सोमनाथ वाया इटारसी गाड़ी संख्या 01464 शनिवार 3 अक्टूबर से सप्ताह में 5 दिन मंगल बुध गुरु शनि रवि को रवाना होगी तथा वापसी में गाड़ी संख्या 01463 सोमनाथ से  मंगल बुध गुरु शुक्र रवि को रवाना होगी। 

जबलपुर मुंबई गरीब रथ 3 अक्टूबर से चलेगा..

जबलपुर से मुंबई के बीच चलने वाली वातानुकूलित गरीब रथ गाड़ी संख्या 02187 शनिवार 3 अक्टूबर से प्रारंभ होगी। जो जबलपुर से 3 दिन सोमवार बुधवार और शुक्रवार को रवाना होगी। जबकि वापसी में गाड़ी संख्या  02188 रविवार 4 अक्टूबर से मुंबई से प्रारंभ होगी जो मंगल गुरु और रविवार को गरीब रथ वापस जबलपुर के लिए रवाना होगा इसमें कुल 17 कोच रहेंगे जिनमें 15 तृतीय श्रेणी वातानुकूलित को तथा दो जनरेटर कार रहेंगे।

जबलपुर हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस 7 अक्टूबर से.. 

जबलपुर से हावड़ा के बीच शक्तिपुंज स्पेशल ट्रेन गाड़ी संख्या 01447 आगामी 7 अक्टूबर से प्रारंभ होगी वापसी में गाड़ी संख्या 11448 हावड़ा से रवाना होगी यह ट्रेन कुल 19 कोच की रहेगी। यह सभी यात्री गाड़ियां पूरी तरह से आरक्षित रहेंगी तथा सफर करने वालों को कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करना पड़ेगा अर्थात मास्क सैनिटाइजर उपयोग के करीब घंटे भर पूर्व स्टेशन पहुंचना होगा।

Post a Comment

0 Comments