पटेरा उप पोस्टऑफिस से 334562 की रकम उड़ाई
दमोह। जिले के पटेरा थाना अंतर्गत चोरों के हौसले बुलंदी पर हैं पिछले एक माह में चोरी की वारदातें लगातार सामने आ रही है लेकिन पुलिस के हाथ खाली के खाली बने हुए हैं जैन तीर्थ बेला जी से चोरी हुई दर्जन भर तीर्थंकर प्रतिभाओं का पता नहीं लग पाया है और फिर बीती रात अज्ञात चोरो ने पटेरा दमोह मुख्य मार्ग पर स्थित उप डाकघर में मेन गेट का ताला और कुन्दा काटकर वहाँ पेटी नुमा तिजोरी के ताले कुन्दा काटकर उसमे रखी नगदी लगभग 3 लाख 34 हजार पांच सौ बासठ रूपये पार करते हुए रफूचक्कर हो गए ।
घटना की जानकारी उप डाकपाल कमल सिंह ठाकुर द्वारा थाना पटेरा में की गई जिसके बाद पटेरा पुलिस एसडीओपी पथरिया के बी उपाध्याय हिंडोरिया थाना प्रभारी सविता रजकएमगरोंन थाना प्रभारी घटना स्थल पहुंचे वही डॉग स्कॉड और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ड डा किरण मौके पर पहुंची और अपनी जाँच प्रारम्भ की । वही शाम को पहुंचे पुलिस अधिक्षक ने घटना स्थल का जायजा लेते हुए जानकारी प्राप्त की और आवश्यक दिशा निर्देश थाना प्रभारी को दिए। बढ़ती हुई चोरियों की घटनाओ के बारे में उन्होंने बताया की जिला स्तरीय टीम गठित है और सभी थाना क्षेत्र से जानकारियां लेते हुए शीघ्र कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम को सफलता प्राप्त होगी।
जिले के तेजगढ़ थानांतर्गत पुरा गांव में दस दिन पहले हनुमत लोधी के दौर में अज्ञात चोरों द्वारा लाखों के जेवरात ओं पर हाथ साफ कर दिए जाने के घटनाक्रम का तेजगढ़ थाना पुलिस में साइबर सेल की मदद से 10 दिन के अंदर खुलासा करते हुए चोरी गए जेबरातों को बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है।
नगदी जेवरात बाइक मोबाइल सहित आरोपीयों को गिरफ्तार करने की कार्यवाही में तेजगढ़ थाना प्रभारी विकास सिंह चौहान सहायक उप निरीक्षक बीपी साहू, आरक्षक संकेत तिवारी, गौरव शुक्ला, डायल हंड्रेड चालक मनीष अठ्याए संजू ठाकुर की अहम भूमिका रही। तेजगढ़ से कैलाश रैकवार की रिपोर्ट
0 Comments