29 नए मरीज मिले 19 पुराने ने घर वापसी की..
दमोह। अक्टूबर के पांचवे दिन एक बार फिर कोरोना मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है। सोमवार को 29 नए मरीज मिलने से टोटल कोविड-19 केसों की संख्या 1834 हो गई है। इधर 19 मरीजों ने कोरोना की जंग जीत कर घर वापसी की है। जिससे ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 1241 हो गई है। जबकि 430 मरीजों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। अभी तक पांच दर्जन से अधिक मरीजों की कोरोना संक्रमण के इलाज के दौरान जिले के अलावा सागर भोपाल जबलपुर में मौत हो चुकी है। लेकिन जिले के हेल्थ बुलेटिन में फिलहाल 38 मरीजों की मौत कोरोना से होना दर्शाया गया है।
आज जो मरीज डिस्चार्ज हुए है उनमें पथरिया कोविड केयर सेंटर से 02, विवेकानंद कोविड केयर सेंटर से 01, जबेरा कोविड केयर सेंटर 06 एवं डीसीएससी वार्ड दमोह से 03 एवं 7 अन्य कोरोना योद्धा स्वस्थ्य होकर अपने घरों को रवाना हुए। इधर आज जो 29 पॉजिटिव केस सामने आए है उनमें फीमेल मरीजों में 12 साल की बालिका से लेकर 54 वर्ष की माताजी तक तथा 18 साल के युवक से लेकर 67 साल के दादा जी तक शामिल है।
नए मरीजों में गऊपुरा से 04, बांसा से 02, कौरासा से 01, मागंज वार्ड 01 से 01, बटियागढ से 01, टण्डन बगीचा दमोह से 03, गार्डलाईन टण्डन बगीचा दमोह से 01, कृश्चियन कॉलोनी से 02, दमोह से 01, बकस्वाहा से 01, मडियादो से 01, वार्ड 15 पथरिया से 03, वार्ड 03 पथरिया से 01, वार्ड 01 पथरिया से 01, फुटेरा वार्ड 02 से 01, जैल लाईन दमोह से 01, स्टेशन रोड दमोह से 01, स्टेशन चैराहा दमोह से 01, सिविल 08 दमोह से 01, पुराना बाजार जबेरा से 01 मरीज है। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉं संगीता त्रिवेदी ने दी।
0 Comments