टंडन बगीचा क्षेत्र नया हॉटस्पॉट, 4 नए मरीज मिले..
दमोह। जिले में कोरोना के नए मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। शहर का टंडन बगीचा क्षेत्र अब नया हॉटस्पॉट बनकर उभरा है। यहां पर एक ही परिवार के 4 सदस्यों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आज 7 नए केस सामने आए है जबकि 6 मरीजों ने कोरोना की जंग जीत कर स्वस्थय होने का प्रमाण पत्र भी पाया है।
अक्टूबर के 28 वे दिन जो 7 नए मरीज मिले हैं उनमें चार शहर के टंडन बगीचा क्षेत्र से हैं। वही रेंज कालोनी, सिविल सात एवं सिंगपुर से एक एक नया मरीज मिला है।। इनको मिलाकर जिले में टोटल कोविड-19 केसों की संख्या 2091 हो गई है इधर 6 मरीजों के कोरोना की जंग जीतने से ठीक होने वालों की संख्या 1874 बताई जा रही है। आज के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार अभी तक कोविड-19 टेस्ट हेतु 30768 लोगों के सैंपल भेजे गए। इनमें से 30398 की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। जबकि 370 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है। अभी तक कोरोना संक्रमण से इलाज के दौरान 59 मरीजों की मृत्यु होने की जानकारी भी मेडिकल बुलेटिन में अपडेट की जा चुकी है।
0 Comments