वाशिंग सेंटर में कंप्रेशर फटने से संचालक की मौत..
दमोह। शहर के किल्लाई नाका इलाके में 24 घंटे के अंदर तीन घटनाक्रमों ने स्थानीय लोगों को झकझोर कर रख दिया है। कल दिन में मोबाइल को लेकर यहां पर दिन दहाड़े छुरे बाजी की वारदात हुई थी। रात में दो गुटों के बीच सड़क पर आतंक के माहौल को निर्मित करते झगड़े लोग दहशत में आ गए थे। आज इसी क्षेत्र में हवा कंप्रेसर फटने से दुकान संचालक की मौत हो जाने का दुखद घटनाक्रम सामने आया है।
दुकान के कर्मचारी ने बताया कि कंप्रेसर हवा कम होने की वजह से ठीक से प्रेशर नहीं बन रहा था जिस वजह से धर्मेंद्र प्रेशर बनने के इंतजार में कंप्रेसर के पास खड़े हुए थे अचानक कंप्रेसर ब्लास्ट हो गया। अचानक हुए ब्लास्ट की वजह से जहां आस-पास की दुकानों में दहशत का माहौल बन गया वही जब लोगों को घटना का पता लगा गमगीन माहौल बनते देर नहीं लगी। पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। इस घटना घटना से राठौर परिवार में दुखद गमगीन माहौल बना हुआ है। ओम शांति शांति..
रात में सड़क पर दो गुटों में जमकर चले लट्ठ मारपीट
पुलिस द्वारा एक पक्ष को गाड़ी में बैठा लेने के बाद दूसरे पक्ष की महिलाओं द्वारा पुलिस के साथ छीना झपटी किए जाने की स्थिति सामने आई थी। बाद में जैसे तैसे पुलिस इनकों पकड़कर कोतवाली ले गई थी। दोनों पक्ष शराब के नशे में धुत्त बताए गए थे। वहीं पुलिस की मौजूदगी में जिस तरह से सड़क पर देर तक यह हंगामा चलता रहा उसे देख कर राहगीर वाहन चालकों में भय पूर्ण माहौल बना रहा था। तथा आसपास के दुकानदार भी दहशत में रहे थे। इस दौरान मौके पर पहुचे नवागत नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी का कहना था कि पुलिस द्वारा दहशत फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है।
दिन में मोबाइल के विवाद पर हुई थी छुरेबाजी की घटना
किल्लाई नाका क्षेत्र में बुधवार को एक युवक द्वारा दो युवकों के साथ चाकू से हमला किए जाने का घटनाक्रम सामने आने से क्षेत्र में दहशत के साथ सनसनी का माहौल बनते देर नहीं लगी थी बताया जा रहा है कि मोबाइल के विवाद पर से चाकूबाजी की यह वारदात हुई थी हालांकि पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया था लेकिन सवाल घटनाक्रमों से यही उठता है कि के लोगों के बीच से पूरी तरह से समाप्त हो गया है जिनको जहाज ऐसा मौका मिलता है वह कानून को हाथ में लेने से नहीं चूकते हैं। अभिषेक जैन की रिपोर्ट
1 Comments
पुलिस प्रशासन का लचर रवैया पुलिस सिर्फ शाम को मास्क न पहनने वालों का चालान करती है बाकी अपराध उसे दिखाई नहीं पढते,,
ReplyDelete