Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

अक्टूबर के 22 वे दिन फिर मिले दर्जन भर नए मरीज.. हटा क्षेत्र में संक्रमण का जोर जारी.. टोटल कोविड-19 के 2050 ठीक हुए 1783.. अभी 141 रिपोर्ट आना शेष.. मेडिकल बुलेटिन में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 55..

 अक्टूबर के 22 वे दिन फिर मिले दर्जन भर नए मरीज..

दमोह। जिले में आज फिर दर्जनभर नए कोविड-19 मरीज मिले हैं जिन में आधा दर्जन मरीज हटा क्षेत्र से हैं। हटा के संजय वार्ड से कल एक ही परिवार के 4 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी आज इसी परिवार का एक और व्यक्ति संक्रमित मिला है। इसके अलावा हटा के चंडी जी वार्ड से दो, नवोदय वार्ड, बिलाई तथा चकरदा से एक-एक मरीज मिला है। 

आज मिले 12 नए मरीजों में दमोह के धगट चौराहा  क्षेत्र से एक और नया मरीज मिला है जिससे इलाके में नए एक्टिव मरीजों की संख्या 3 हो गई है। शहर के तीन गुल्ली, क्रिश्चियन मोहल्ला, एलोरा कॉलोनी, नया बाजार एक तथा पथरिया से एक एक मरीज मिला है। जिले में आज दिनांक तक कोविड-19 जांच हेतु भेजे गए प्रकरणों की संख्या 28052 हो गई है। इनमें से 27911 की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। अभी 141 रिपोर्ट आना बाकी है। जिले में आज तक प्राप्त टोटल पाजेटिव केसों की संख्या 2050 हो गई है। जिनमें से 1783 कोरोना की जंग जीत कर स्वास्थ्य हो चुके हैं। आज भी 15 मरीजों ने कोरोना की जंग जीती है। जबकि अभी तक कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 55 बताई जा रही है।

Post a Comment

0 Comments