दशहरा के दूसरे दिन फिर दिखा कोरोना संक्रमण का असर
दमोह। जिले में कोरोना का संक्रमण अभी समाप्त नहीं हुआ है दशहरा अवकाश के बाद एक बार फिर 15 नए पाजेटिव मरीज मिले हैं। जिनको मिलाकर जिले में अब टोटल कोविड-19 मरीजों की संख्या बढ़कर 2084 हो गई है। नए मरीजों में एक मरीज जिला जेल से मिला है वह हटा क्षेत्र से फिर आधा दर्जन से अधिक नए मरीज सामने आए हैं। टिकरी पिपरिया, कनोरा, बरी, परासई तेजगढ़, कादीपुर, राजपुरा, बांसा कला और सिविल वार्ड तीन दमोह से एक एक नए मरीज मिले है।
इधर 7 मरीजों ने आज कोरोना की जंग जीती है जिससे ठीक होने वालों की संख्या 1863 तक पहुंच गई है। जबकि अभी 162 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है वही कोरोना से अब तक जिले में 58 मरीजों की जान जा चुकी है। अक्टूबर के 27 वे दिन के बुलिटिन मेडिकल बुलेटिन के अनुसार जिले में आज तक टेस्ट हेतु भेजे गए प्रकरण 30172 है। इनमें 30010 की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। जिसमें 2084 पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद इनमें से 1863 स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 58 की मृत्यु हुई है। आज जो 15 नए मरीज मिले हैं उनमें 6 फीमेल और 9 मेल मरीज है।
1 Comments
अभी और मरीज बढेंगे देखते लापरवाही बहुत होती धर्म की आड़ मे पहले गणेश जी और व्रतों के समय बडे अब नवरात्रि के बाद बढेंगे,,
ReplyDelete