15 नए पाजेटिव मिले 14 ने स्वस्थ्य हो घर वापसी की
दमोह। जिले में कोरोनावायरस का संक्रमण मौसम परिवर्तन के साथ कुछ काम होता नजर आ रहा है लगातार 4 थे दिन और अक्टूबर माह के तीसरे दिन कोविड-19 केसों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है। शनिवार को सामने आई रिपोर्ट में कुल 15 पॉजिटिव केस मिले हैं जिन को मिलाकर अभी तक के टोटल कोविड केस अठारह सौ के नजदीक 1788 हो गए हैं। जबकि 14 मरीजों के डिस्चार्ज होने से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी बारह सौ के नजदीक 1177 पहुंच गई है। जबकि 370 रिपोर्ट आना बाकी है।
दमोह जिले में मरीजों की संख्या में गिरावट के बावजूद लोगों को पूरी सावधानी और सतर्कता के साथ रहने की आवश्यकता है। क्योंकि कोरोना का संक्रमण रिटर्न अटैक भी कर सकता है ऐसे में मास्क लगाने के साथ सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए पूरी सावधानी बरती जाना अत्यंत आवश्यक है। 14 मरीजों ने जीती कोरोना से जंग-दमोह जिलें में 03 अक्टूबर 2020 को 14 मरीजों ने कोरोना की जंग जीतकर घर वापसी भी की है। जिससे स्वस्थ्य होने वाले मरीजों की संख्या भी बारह सौ के करीब पहुच गई है। आज विवेकानंद कोविड केयर सेंटर से 02, तेदूंखेडा कोविड केयर सेंटर से 02, हटा कोविड केयर सेंटर से 01, जबेरा कोविड केयर सेंटर 04 एवं डीसीएससी वार्ड दमोह से 03 कोरोना योद्धा स्वस्थ्य होकर अपने घरों को रवाना हुए। इसी प्रकार होम आईसोलेट होकर इलाज ले रहे 02 मरीज डिस्चार्ज हुए।
आज सामने आए पॉजिटिव केस की डिटेल-
दमोह जिले में 03 अक्टूबर 2020 को जो 15 पॉजिटिव केस सामने आए हैं उनमें फीमेल मरीज 22 से 60 वर्ष के बीच तथा मेल मरीज 21से 52 वर्ष के बीच के है। नए मरीज नया बाजार 04 दमोह से 01, कोरता जबेरा से 01,रामगोपाल वार्ड हटा से 01, हारट हटा से 02, दमोह से 01, असाटी वार्ड नं. 02 से 01, बडापुरा दमोह से 01, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से 01, सिविल वार्ड 05 से 01, चिरौला दमोह से 02, सिविल वार्ड 04 से 01, रकेडी गढ़ाकोटा दमोह से 01, हिरदेपुर दमोह से 01 मरीज है। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉं संगीता त्रिवेदी ने दी।
0 Comments