ठीक होने वालों का आंकड़ा सोलह सौ के नजदीक पहुंचा
दमोह। अक्टूबर के 14 दिन एक बार फिर कोरोनावायरस का संक्रमण जोर मारता नजर आया है लगातार मरीजों की संख्या में कमी के बीच आज 123 नए मरीज सामने आए हैं जिनको मिलाकर टोटल कोविड-19 केसों की संख्या बढ़कर 1967 हो गई है इधर मरीजों की स्वस्थ होने का सिलसिला भी लगातार जारी है तथा ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 1595 के पार हो जाने के बाद सोलह सौ की ओर बढ़ रही है जबकि अभी 132 रिपोर्ट आना बाकी है।
आज का मेडिकल बुलेटिन-आज तक टेस्ट हेतु भेजो गए प्रकरण 25412 है। रिपोर्ट प्राप्त 25280 इसमें 1968 पॉजिटिव, ठीक हुए व्यक्ति 1595 है। 46 मृत्यु हुई है। इधर जिले मे कोरोना को हरा कर ठीक होने वाले मरीजों की संख्या प्रतिदिन बढ़ रही है। इसी क्रम मे आज 57 व्यक्ति कोरोना संक्रमण से ठीक हुए है। पथरिया कोविड केयर सेंटर से 02 एवं डीसीएचसी वार्ड से 05 कोरोना योद्धा स्वस्थ्य होकर अपने घरों को रवाना हुए। इधर 50 अन्य मरीजों ने घरों में रहकर कोरोना को हराकर स्वस्थ्य होने का प्रमाण पत्र पाया है। जिससे जिले में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अब 1595 हो गई है।
जिले में आज 21 पॉजिटिव केस सामने आए हैं, फीमेल मरीजों में सात साल की बालिका से लेकर 30 वर्ष की महिला तक शामिल है। जबकि मेल मरीजों में 26 साल के युवकों से लेकर 70 वर्ष तक के मरीज शामिल हैं। नए मरीज दमोह से 01, नोहटा से 01, घाना जबेरा से 01, मागंज वार्ड 01 से 01, नबोदय वार्ड हटा से 01, जटाशंकर बीडी कॉलोनी दमोह से 01, प्रेमपुरा हटा से 01, महुआखेरा हटा से 01, रैंज कॉलोनी दमोह से 01, शक्ति नगर दमोह से 01, पुलिस लाईन दमोह से 04, इम्लाई दमोह से 01, सुरेखा कॉलोनी से 01, देवरान पथरिया से 01, इसाई मुहल्ला दमोह से 01, किशुनगंज दमोह से 01, नया बाजार नं. 02 से 02 मरीज है। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉं संगीता त्रिवेदी ने दी।
0 Comments