केंद्रीय पर्यटन राज्य मंत्री श्री प्रहलाद पटेल भी कोरोना संक्रमित हुए..
वही उनके निर्वाचन क्षेत्र दमोह में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्म सप्ताह के अवसर पर लगातार कोरोना के संक्रमण से लोगों को राहत हेतु सैनिटाइजर मुहिम समर्थकों द्वारा चलाई जा रही है। जिसमें श्री पटेल स्वयं 12 सितंबर को शामिल होकर लोगों को मास्क लगाने दूरी बनाकर रखने के लिए सचेत कर चुके हैं।
मध्य प्रदेश के दमोह जिले की बात करें तो यहां पर जन प्रतिनिधियों का संक्रमित होने का दौर जारी है। पिछले दिनों पथरिया की दबंग विधायक और बसपा नेत्री श्रीमती राम बाई सिंह परिहार की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिसकी जानकारी उन्होंने स्वयं वीडियो वायरल करके दी थी।
विधायक श्रीमती राम बाई सिंह अभी पूरी तरह से स्वास्थ्य भी नहीं हुई थी कि मंगलवार को दमोह विधायक कांग्रेस नेता राहुल सिंह की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई थी इसकी जानकारी भी उन्होंने स्वयं वीडियो वायरल करके दी थी।
देहली/दमोह। केंद्रीय पर्यटन राज्यमंत्री और दमोह सांसद श्री प्रहलाद पटेल भी अब कोरोना संक्रमित हो गए हैं। दो दिन पूर्व उन्होंने कोविड-19 जांच कराई थी जिसकी रिपोर्ट कल रात प्राप्त होने पर जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है।जिसके बाद श्री पटेल ने स्वयं ट्वीट करके कोरोना रिपोर्ट के पॉजिटिव आने की जानकारी दी है। श्री पटेल ने मंगलवार को संपर्क में आए सभी लोगों से कोविड 19 जांच कराने की अपील की है। उल्लेखनीय है कि केंद्रीय मंत्री और दमोह सांसद श्री प्रहलाद पटेल लोगों को कोरोना से बचाव हेतु लगातार जागरूक करते रहे हैं।
वही उनके निर्वाचन क्षेत्र दमोह में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्म सप्ताह के अवसर पर लगातार कोरोना के संक्रमण से लोगों को राहत हेतु सैनिटाइजर मुहिम समर्थकों द्वारा चलाई जा रही है। जिसमें श्री पटेल स्वयं 12 सितंबर को शामिल होकर लोगों को मास्क लगाने दूरी बनाकर रखने के लिए सचेत कर चुके हैं।
मध्य प्रदेश के दमोह जिले की बात करें तो यहां पर जन प्रतिनिधियों का संक्रमित होने का दौर जारी है। पिछले दिनों पथरिया की दबंग विधायक और बसपा नेत्री श्रीमती राम बाई सिंह परिहार की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिसकी जानकारी उन्होंने स्वयं वीडियो वायरल करके दी थी।
बुधवार रात दमोह सांसद और केंद्रीय मंत्री श्री प्रहलाद पटेल की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है इधर दमोह जिले में लगातार संक्रमित लोगों का मिलना जारी है अभी तक 1215 लोग कोविड-19 के शिकार हो चुके हैं। 735 ठीक हो चुके है। जबकि करीब 3 दर्जन की जान जा चुकी है।
ऐसे में सावधानी और जागरूकता ही कोरोना से सबसे बड़ा बचाओ कहा जा सकता है।
कोरोना जब बड़े बड़े लोगों को नहीं छोड़ रहा है ऐसे में आम आदमी की क्या बखत कही जा सकती है। अब बहुत आवश्यक हो गया है कि हम सभी पूरी सावधानी और सतर्कता बरतें। क्योंकि कोरोना के कहर के शिकार सांसद विधायक के अलावा एसडीएमसी, सीएसपी, तहसीलदार, पत्रकार, साहित्यकार आदि भी हो चुके है। ऐसे में आने वाले कुछ दिन कोरोना सेे बचाव के मामले में बेहद अहम है अतः सावधानी रखें सुरक्षित रहें। अटल राजेन्द्र जैन
0 Comments