Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

सितंबर के नौवें दिन टोटल कोविड केस नौ सौ पार, स्वस्थ्य होने वालों का आंकड़ा छः सौ पार.. 38 नए केसो में महावीर वार्ड में पिता-पुत्र, सुरेखा कॉलोनी से पिता-पुत्री, पथरिया में दादी के साथ दो सगी बहिनों की आई पॉजिटिव रिपोर्ट.. अभी 520 रिपोर्ट शेष..

सितंबर के नौवें दिन 38 नए केस 21 ठीक भी हुए..
दमोह। सितंबर माह के नौवें दिन भी बड़ी संख्या में संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है। आज मिले 38 मरीजों को मिलाकर टोटल कोविड-19 केसों की संख्या 910 तक पहुच गई है। इधर 21 मरीजों के स्वस्थ हो जाने से कोरोना की जंग जीतने वालों की संख्या 614 तक पहुंच गई है। जबकि 520 मरीजों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। हालांकि आज कोरोना से किसी की मौत की जानकारी सामने नहीं आई परंतु स्वास्थ्य विभाग के आज के हेल्थ बुलेटिन में भी पुरानी मौतों को अपडेट नहीं किया गया है। जिससे आज भी इसमें 19 मौत का आंकड़ा ही दर्ज नजर आ रहा है।
  सागर बीएमसी से आई सैंपल जांच रिपोर्ट के आधार पर दमोह जिले की विभिन्न क्षेत्रों में 38 नए केस सामने आए हैं जिनमें पथरिया क्षेत्र में पहली बार एक साथ 8 नए मरीज मिले हैं। जिनमें वार्ड 11 की निवासी जैन समाज की एक 85 वर्ष की एक बुजुर्ग महिला तथा इसी परिवार की दो बेटिया भी शामिल है।  हालांकि हटा में आज एक भी नया केस सामने नहीं आया लेकिन दमोह के विभिन्न वार्डों में दो दर्जन से अधिक नए मरीज सामने आए हैं। महावीर वार्ड पुराना बाजार, सुरेखा कॉलोनी सहित कुछ अन्य वार्डो में फिर से नए मरीजों की दस्तक ने वार्ड वासियों को चिंता में डाल दिया है। महावीर वार्ड में पिता-पुत्र तथा सुरेखा कॉलोनी में पिता पुत्री की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वही पथरिया के कुछ मरीज भी आपस में रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। 
 स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी 38 पॉजिटिव डिटेल



दमोह जिले में 9 सितंबर को मिले 38 नए मरीजों मेें 24 मेल तथा 14 फीमेल ह। इनमें 20 वर्ष से लेकर 85 साल तक की फीमेल शामिल है। वहीं मेल मरीजों में 20 वर्ष से लेकर 65 वर्ष तक के मरीज है। मरीजों की क्षेत्र वार लोकेशन के अनुसार विवेकानंद नगर से 01, वार्ड 11 पथरिया से 04, बजरिया वार्ड नं. 03 दमोह से 01, वसुंधरा नगर दमोह से 01, महावीर वार्ड दमोह से 02, सुरेखा कॉलोनी दमोह से 03, सिद्धी विनायक कॉलोनी दमोह से 01, पुराना थाना दमोह से 02, सिविल वार्ड नं. 03 दमोह से 01, श्रीवास्तव कॉलोनी दमोह से 01, पलंदी चैराहा दमोह से 01, जबलपुर नाका आम चैपरा से 02, वैशाली नगर दमोह से 01, दमोह से 01, नया बजार नं. 01 दमोह से 01 स्टेशन चैराहा दमोह से 01, नियर आगंनबाडी से 01, वार्ड नं. 01 पथरिया से 03, बम्होरी पथरिया से 01, सरस्वती कॉलोनी से 02, कटनी से 01, दमोह से 01, मिशन स्कूल कंपाउड से 01, ग्राम कौरासा से 01, कृश्चियन कॉलोनी से 01, नेमी नगर दमोह से 01, भिलौनी से 01 मरीज है। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉं तुलसा ठाकुर ने दी।

Post a Comment

1 Comments

  1. एक निर्णय अच्छा लगा कि होम आईसोलेटेट करेंगे मरीज के ही घर तो सहूलियत होगी सभी को सरकार के पैसे भी बचेगे

    ReplyDelete