Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

सितंबर के तीसवे दिन 29 पाजेटिव मिलने से टोटल केस सत्रह सौ के पार.. सितंबर माह में रिकॉर्ड 1089 कोविड मरीज मिले.. जबकि 30 अगस्त तक थे सिर्फ 627 मरीज.. इधर 1130 योद्धाओ ने कोरोना की जंग जीत घर वापसी की..

 29 पाजेटिव मिलने से टोटल कोविड केस सत्रह सौ पार

दमोह। पांच माह के कोरोना संक्रमण काल में सितंबर का महीना नए मरीज मिलने और कोरोना से मौत के मामले में डेंजर माह साबित हुआ है। सिर्फ सितंबर माह में जहां 1089 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए वही तीन दर्जन से अधिक मरीजो की मौत भी इलाज के दौरान दमोह के अलावा  सागर जबलपुर भोपाल की अस्पतालों में हुई है।

 सितंबर के अंतिम दिन 29 नए पॉजिटिव के सामने आए हैं जिन को मिलाकर टोटल कोविड-19 केसों की संख्या 1716 हो गई है। जबकि 30 अगस्त की स्थिति में टोटल मरीजों की संख्या 627 थी अर्थात कहा जा सकता है कि अप्रैल से अगस्त के 4 माह के कोरोना का में जहां सिर्फ 627 पॉजिटिव केस सामने आए थे वही सितंबर माह में 1089 केस सामने आए है। जो कि औसतन सितंबर माह में प्रतिदिन 36 मरीज रहे हैं, इसी तरह सितंबर माह में 3 दर्जन से अधिक मरीजों की मौत की स्थिति सामने आने से और प्रतिदिन एक मरीज की मौत कोरोना से सितंबर में होने का अनुमान है। 30 सितंबर को मिले 29 केसों में शहर के मध्य कोतवाली के पीछे इंदिरा कॉलोनी क्षेत्र में सर्वाधिक 5 मरीज सामने आए हैं जोकि पुलिस परिवार से जुड़े बताए जा रहे हैं।

जिले में आज 14 कोरोना योद्धा हुए डिस्चार्ज

दमोह जिले में 30 सितम्बर 2020 को 14 योद्धाओं ने कोरोना की जंग जीतकर घर वापसी की है। जिससे जिले में अब तक 1130 मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घरों को जा चुके हैं। आज पथरिया कोविड केयर सेंटर से 01, विवेकानंद कोविड केयर सेंटर से 07 एवं डीसीएससी वार्ड दमोह से 06 कोरोना योद्धा स्वस्थ्य होकर अपने घरों को रवाना हुए। जबकि अभी 300 से अधिक मरीजों की रिपोर्ट आना बाकी है।


आज के 29 पॉजिटिव केस का डिटेल.. दमोह जिले में 30 सितम्बर 2020 को जो 29 केस मिले है उनमें फीमेल मरीज 19 से 48 वर्ष के बीच तथा मेल मरीज 21 से 75 वर्ष के बीच के हैं। नए मरीजों में इंदिरा कालोनी से सर्वाधिक पांच केस सामने आए है। इसी प्रकार नई हॉउसिंग बोर्ड दमोह से 01, अथाई दमोह से 01, रामगोपाल वार्ड हटा से 01, राय चैराहा हटा से 01, बजरिया वार्ड नं 5 से 01, कौरासा दमोह से 01, मागंज वार्ड 02 से 01, खजरी मुहल्ला से 01, मागंज वार्ड 04 से 01, सुरेखा कॉलोनी से 01, रेल्वे कॉलोनी से 01, काँच मंदिर से 01, तेजगढ से 01, बडी खेरमाई से 01, बम्होरी से 01, बॉदकपुर से 03, वार्ड 06 पथरिया से 01, तेदूखेडा से 01, दमोह से 01, टण्डन बगीचा से 01, महावीर वार्ड दमोह से 01, शास्त्री वार्ड हटा से 01 मरीज है। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉं संगीता त्रिवेदी ने दी।

Post a Comment

0 Comments