41 पाजेटिव रिपोर्ट, 8 ने जीती कोरोना की जंग..
दमोह। जिले में सितंबर का 26 वा दिन भी कोरोना वायरस के संक्रमण फैलाव के नाम रहा। आज 41 नए मरीज मिलने से अभी तक के टोटल कोविड-19 के केस 1574 हो गए हैं जबकि आज 8 मरीजों ने फिर कोरोना की जंग जीत कर घर वापसी की है। मरीजों के ठीक होने का आंकड़ा रातों रात बढ़ने से जानकार हैरत में पड़ रहे है। इधर 500 से अधिक रिपोर्ट आना अभी बाकी है।
जिले में कोरोनावायरस के असर के चलते मरीजों की संख्या मैं लगातार इजाफा हो रहा है वही अब ठीक होने वाले मरीजों की आंकड़े भी जमकर छलांग लगा रहे हैं। यहां में छलांग लगाने की बात इसलिए कर रहे हैं क्योंकि कल 25 सितंबर को 28 मरीजों के ठीक होने के बाद जारी की गई जानकारी में ठीक हुए टोटल मरीजों की संख्या 921 दर्शाई गई थी।
वही आज 26 सितंबर को आठ और मरीजों के ठीक होने से यह संख्या बढ़कर 929 होना थी। लेकिन आश्चर्यजनक ढंग से 929 की जगह 992 मरीजों के ठीक होने की जानकारी आज दी गई है। ऐसे में सवाल यही उठता है यह महज अंको का फेर है यानि 29 की जगह 92 है या फिर 63 मरीज एकमुश्त ठीक हुए हैं। फिलहाल इस मामले में स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है ।
लेकिन इस गफलत भरे हालात की शुरुआत कल हो चुकी थी जब जारी हेल्थ बुलेटिन में टोटल स्वस्थ्य मरीजों की संख्या आश्चर्यजनक ढंग से 984 दर्शाई गई थी, जबकि इसके 1 घंटे पहले जारी जानकारी में संख्या 921 थी। ऐसे में भी सवाल यह उठता है कि यदि कल शाम से रात के बीच में 63 मरीजों ने कोरोना की जंग जीतकर घर वापसी की थी तो उनके बारे में जानकारी अपडेट कराना क्यों आवश्यक नहीं समझा गया ? खासकर उस हालात में जब कोवेट केयर सेंटर ओं से 2/5 मरीजों के स्वस्थ होने की जानकारी को फोटो सहित अपडेट किया जाता रहा है।
ऐसे में एक साथ 63 मरीजों की यदि स्वस्थ होकर घर वापसी हुई है तो उसे छिपाने की कोशिश क्यों की गई ? कहीं ऐसा तो नहीं 63 मरीज प्रदेश की विभिन्न प्राइवेट हॉस्पिटलों से स्वस्थ होकर डिस्चार्ज होने वाले रहे हो! जिनकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग के स्थानीय अधिकारियों तक पहुंचने के बाद उसे हेल्थ बुलेटिन में तो अपडेट करा दिया गया लेकिन मीडिया को जानकारी मुहैया कराना तो आवश्यक नहीं समझा गया।
26 सितंबर के हेल्थ बुलेटिन में भी ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 992 दर्ज होने से स्पष्ट हो जाता है कि कल और आज के बीच स्वस्थ्य होने वाले 63 ऐसे मरीज भी रहे है जो कहां से कब स्वस्थ्य हुए इस बात की जानकारी मीडिया के जरिए आम जनमानस को पहुचना जरूरी नहीं समझा गया। यदि 63 और मरीज भी यदि स्वास्थ्य हुए हैं तो उनके बारे में भी मीडिया को जानकारी उपलब्ध कराई जाना चाहिए थी ताकि वह जनता को बता सकते कि देखो किस तरह दमोह जिले में कोरोना की जंग जीतने वालों का आंकड़ा एक हजार के नजदीक पहुंच गया है..
08 कोरोना योद्धा डिस्चाज. 41 नए मिले
दमोह जिले में 26 सितम्बर 2020 को आठ मरीज कोरोना की जंग जीतकर घर पहुचे। पथरिया कोविड केयर सेंटर से 01, हटा कोविड केयर सेंटर से 01, पॉलीटेक्निक कोविड सेंटर से 01 एवं डीसीएससी वार्ड दमोह से 05 कोरोना योद्धा स्वस्थ्य होकर अपने घरों को रवाना हुए। इधर आज 41 पॉजिटिव केस सामने आए इनमे मेल 28 तथा फीमेल 13 मरीज हैं, फीमेल मरीज 13 से 64 वर्ष और मेल 24 से 74 वर्ष के बीच हैं। नए मरीज इस प्रकार खिरिया उमारी से 01, बटियागढ से 01, झीरा से 01, बांसा तारखेडा से 01, रौन से 01, खरारी से 01, दमोह से 02, हजारी वार्ड हटा से 01, बोतराई से 02, सिविल कोर्ट वार्ड पथरिया से 01, कॉलेज के पास जबेरा से 01, एसबीआई जबेरा से 01, नया बजार जबेरा से 01, विजय नगर दमोह से 01, अभाना से 01, संजय चोराहा पथरिया से 01, कनजई मानगढ़ पौनी से 04, फुटेरा वार्ड 02 दमोह से 01, बलाजी वार्ड हटा से 02, जबलपुर नाका 03, चंडी जी वार्ड हटा से 01, संजय वार्ड दमोह से 01, मारूताल दमेाह से 01, सिचाई विभाग दमोह से 01, कृश्चियन कॉलोनी से 01, सिविल वार्ड 5 से 01, इंदिरा कॉलोनी दमोह से 01, टण्डन बगीचा से 01, असाटी वार्ड नं. 02 से 01, तीनगुल्ली से 02, पुलिस लाईन दमोह से 01, धनेटा से 01 मरीज है। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉं संगीता त्रिवेदी ने दी।
0 Comments