Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

सितंबर के 25 वे दिन 42 पाजेटिव मरीज मिलने से टोटल कोविड केस डेढ़ हजार के पार.. इधर 28 के कोरोना की जंग जीतने से ठीक होने वाले यौद्धा नौ सौ के पार.. अभी चार सौ से अधिक सेंपल की जांच रिपोर्ट आना शेष..

 टोटल डेढ़ हजार के पार ठीक होने वाले नो सौ के पार

दमोह। सितंबर के अंतिम दिनों में एक बार फिर कोरोना का संक्रमण जबरदस्त असर दिखा रहा है 25 सितंबर को 42 नए मरीज मिलने से कोरोना केसों की टोटल संख्या जिले में डेढ़ हजार को पार कर गई है इधर 28 मरीजों ने कोरोना की जंग जीत कर ठीक होने वाले मरीजों की संख्या को भी 900 के पार पहुंचा दिया है वही 400 से अधिक रिपोर्ट आना अभी शेष है।

शुक्रवार को 42 नए मरीज मिलने से टोटल कोविड-19 की संख्या 1534 हो गई है इधर 28 मरीजों की ठीक होने से ठीक होने वालों की संख्या 921 हो गई है जबकि हेल्थ बुलेटिन 984 की संख्या बता रहा है। जबकि 474 मरीजों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। आज मिले मरीजों में 26 मेल और 16 फीमेल है। फीमेल मरीज 20 से 72 वर्ष के बीच के हैं जबकि मेल मरीज 9 साल के बच्चे से लेकर 68 साल के बुजुर्ग तक है। आज भी गांव देहात से लेकर शहर कस्बाई क्षेत्रों के मरीज सामने आए हैं जिसे देखकर कहा जा सकता है गुरु नगर गांव नगर से लेकर शहर कॉलोनी का असर दिखा रहा है जिससे बचाव हेतु सावधानी सोशल डिस्टेंस मास्क बहुत ज्यादा आवश्यक हो गया है।

आज 28 कोरोना योद्धा हुए डिस्चार्ज..

दमोह जिले में 25 सितम्बर 2020 को 28 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हुए है। जिनकों मिलाकर कोरोना की जंग जीतने वाले 921 हो गए है। जबकि आज का हेल्थ बुलेटिन ठीक होने वाले मरीजो की संख्या 984 बता रहा है। आज पथरिया कोविड केयर सेंटर से 07, हिण्डोरिया कोविड केयर सेंटर से 03, हटा कोविड केयर सेंटर से 02, पॉलीटेक्निक कोविड सेंटर से 03, विवेकानंद कोविड केयर सेंटर से 03 एवं डीसीएससी वार्ड दमोह से 10 कोरोना योद्धा स्वस्थ्य होकर अपने घरों को रवाना हुए। इस प्रकार आज 28 कोरोना योद्धा डिस्चार्ज किये गए।

आज सामने आए 42 पॉजिटिव केस डिटेल


दमोह जिले में 25 सितम्बर 2020 को जिले में आज 42 पॉजिटिव केस सामने आए हैं, इनमे मेल 26 तथा फीमेल 16 मरीज हैं खडेरा हटा से 01, हटा से 01, दमोह से 03, सिविल वार्ड 09 दमोह से 01, जबलपुर नाका दमोह से 03, राय चैराहा हटा से 06, गौरीशंकर वार्ड हटा से 03, डोली हटा से 02, बलाजी वार्ड हटा से 02, चंडीजी वार्ड हटा से 01, बडागांव हटा से 01, छाया चैपरा से 01, तीनगुल्ली से 01, कृश्चियन कॉलोनी से 01, टोरी से 01, सिविल वार्ड 02 से 01, वार्ड नं. 15 से 01, जबेरा से 02, मेली घाना जबेरा से 01, जबाहर वार्ड हटा से 02, बरारी से 01, हिण्डोरिया से 02, पडरिया धोवन जबेरा से 01, हजारी वार्ड हटा से 01, संजय वार्ड हटा से 01, बजरिया वार्ड 6 दमोह से 01 मरीज है। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉं तुलसा ठाकुर ने दी।

Post a Comment

1 Comments