33 पाजेटिव रिपोर्ट, 17 ने जीती कोरोना की जंग..
दमोह। जिले में कोरोनावायरस के संक्रमण का कहर लगातार जारी है सितंबर के 23 मई के 33 नए पॉजिटिव मरीज मिलने से कोविड-19 केसों का टोटल स्कोर 1462 हो गया है इधर 17 मरीजों ने कोरोना की जंग जीत कर घर वापसी की है। जिससे स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 876 तक पहुंच गई है। इधर 2 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो जाने की बुरी खबर भी सामने आई है। जिससे कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा जिले में 5 दर्जन के करीब पहुंच गया है। जबकि अभी 432 लोगों के सेंपल की कोविड रिपोर्ट आना बाकी है।
23 सितंबर को मिले नए मरीजों की डिटेल- दमोह जिले में 23 सितम्बर 2020 को हिण्डोरिया कोविड केयर सेंटर से 02, पॉलीटेक्निक कोविड सेंटर से 02, बटियागढ कोविड केयर सेंटर से 01 एवं डीसीएससी वार्ड दमोह से 12 कोरोना योद्धा स्वस्थ्य होकर अपने घरों को रवाना हुए। इस प्रकार आज 17कोरोना योद्धाओं के डिस्चाज होने से जिले में ठीक होने वाले काविड 19 मरीजों की संख्या 876 हो गई है। इधर आज जो 33 नए मरीज मिले है उनमे 26 मेल तथा 7 फीमेल मरीज हैं। फीमेल मरीज 29 से 62 वर्ष तथा मेल मरीज 20 से 80 वर्ष के बीच हैं।
नए मरीज गाँधी वार्ड हटा से 01, सुरेखा कॉलोनी से 01, जबलपुर नाका से 03, दमोह से 02, नेमीनगर से 01, इंदिरा कॉलोनी दमोह से 01, पथरिया स्टेशन से 01, मलडोली दमोह से 01, चैनपुरा दमोह से 01, नया बाजार दमोह से 02, एसपीएम नगर दमोह से 02, कृश्चियन कॉलोनी से 01, सगरोन दमोह से 01, सिविल वार्ड नं. 03 से 01, लडन बाग दमोह से 01, तेदूखेंडा से 01, थाना जबेरा से 01, मडियादो हटा से 04, पटेरा से 01, सिविल वार्ड नं. 09 से 01, किल्लाई नाका से 01, हटा से 02, वैशाली नगर दमोह से 01, सिंधी कैम्प से 01 मरीज है। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉं तुलसा ठाकुर ने दी।
केंद्रीय रेल राज्य मंत्री की कोरोना से मौत..
देहली। कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत के मामले में दिल्ली के एम्स से दुखद खबर सामने आई है। पिछले कुछ दिनों से एम्स में इलाजरत कर्नाटक से सांसद तथा केंद्रीय रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगड़ी के निधन की खबर 23 सितंबर की शाम सामने आई है। विनम्र श्रद्धांजलि..
0 Comments