आईजी ने संभाग के 8 एसआई, 2 एएसआई बदले..
दमोह/सागर । मध्यप्रदेश में आगामी दिनों में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के पूर्व जहां प्रदेश लेवल पर पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा अन्य विभागों के अधिकारियों के तबादला फेरबदल का दौर जारी है वहीं संभाग व जिला स्तर पर पुलिस विभाग में भी उलटफेर का दौर जारी है।
सागर आईजी अनिल शर्मा द्वारा 24 सितंबर को संभाग के विभिन्न जिलों में पदस्थ आठ उप निरीक्षक 2 सहायक उपनिरीक्षक एक प्रधान आरक्षक तथा 11 आरक्षक के जिलों में फेरबदल को मंजूरी दी है। फेरबदल की 22 सदस्य सूची में सहायक उपनिरीक्षक भरत पांडे को दमोह से सागर तथा महेश विश्वकर्मा को सागर से दमोह पदस्थ किया गया है।
दमोह एसपी ने जिले के पांच थानों के प्रभारी बदले
इधर दमोह एसपी हेमंत चैहान द्वारा जारी तबादला नई पदस्थापना सूची में हिंडोरिया थाना प्रभारी निरीक्षक विजय मिश्रा को अजाक थाने का प्रभारी बनाया गया है। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों 9 सितंबर को अजाक थाना प्रभारी PD मिंज का निधन हो जाने की वजह से अजाक टीआई का पद रिक्त पड़ा हुआ था। इधर देहात थाने में पदस्थ उप निरीक्षक सविता रजक को हिंडोरिया थाना प्रभारी तथा उप निरीक्षक दशरथ दुबे को रजपुरा थाने का प्रभारी बनाया गया है, वही बटियागढ़ से उप निरीक्षक प्रसीता कुर्मी को रनेह थाना प्रभारी तथा रजपुरा थाना प्रभारी श्याम बैंन को बटियागढ़ थाना प्रभारी बनाया गया है।
0 Comments