22 नए मरीज मिले इधर 15 पुराने ठीक हुए..
दमोह। जिले में कोरोनावायरस संक्रमण का असर लगातार जारी है। इसके प्रभाव से गांव देहात से लेकर गली मोहल्लों तथा कालोनी से लेकर गंदी बस्ती तक के लोग अछूते नहीं बचे हैं। सितंबर मास में जिस स्पीड से कोरोना अपना असर दिखाया है उससे लगता है कि जल्द ही जिले में कोविड-19 केसों की संख्या डेढ़ हजार को पार कर जाएगी।
सितंबर माह के 21 वे दिन 22 नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं जिनको मिलाकर जिले में टोटल कोविड-19 केसों की संख्या 1406 हो गई है इधर 15 मरीजों ने कोरोना की जंग जीत कर घर वापसी की है जिससे स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या भी 844 हो गई है। हालांकि अभी 482 लोगों की सैंपल जांच रिपोर्ट आना बाकी है। वही कोरोना से जिले के लोगों की मौत का आंकड़ा भी 50 के करीब पहुंच चुका है। लेकिन सरकारी रिकार्ड में फिलहाल 24 मौतें ही दर्ज नजर आ रही हैं।
आज 15 कोरोना योद्धा हुए डिस्चार्ज..
आज पथरिया कोविड केयर सेंटर से 05, हिण्डोरिया कोविड केयर सेंटर से 01, पॉलीटेक्निक कोविड सेंटर से 02, विवेकानंद कोविड केयर सेंटर से 01, हटा कोविड केयर सेंटर से 01 एवं डीसीएससी वार्ड दमोह से 05, कोरोना योद्धा स्वस्थ्य होकर अपने घरों को रवाना हुए। इस प्रकार आज 15 कोरोना योद्धा डिस्चार्ज किये गए।
आज 12 से लेकर 95 वर्ष तक के मरीज मिले..
दमोह जिले में 21 सितम्बर 2020 को मिले 22 पॉजिटिव केसों मे 14 मेल तथा 8 फीमेल मरीज हैं, फीमेल मरीज 14 से 60 वर्ष ओर मेल मरीज 12 से 95 वर्ष के बीच के है। इस तरह कहा जा सकता है कि आज 12 वर्ष से लेकर 95 वर्ष तक के मरीज की रिपोर्ट कोरोना पाजेटिव पाई गई है। नए मरीज दमोह से 05, वार्ड नं. 07 पथरिया से 01, सरस्वती कॉलोनी दमेाह से 01, ग्वालियर बी-72 से 01, जबलपुर नाका दमोह से 01, कटनी से 01, सगरा हटा से 01, विजय नगर दमोह से 01, सिविल वार्ड नं 06 से 01, सिविल वार्ड नं 04 से 01, गौरी शंकर वार्ड हटा से 01, बरखेरा दुरगदास से 01, महुआखेडा से 03, मुरली मनोहर वार्ड हटा से 01, समन्ना से 02, मरीज है। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉं तुलसा ठाकुर ने दी।
0 Comments