Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

सितंबर के 19 वे दिन भी 57 पाजेटिव मिले.. 34 की स्वस्थ्य होकर घर वापसी.. इलाज के दौरान दो मरीज की मौत.. मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि के बावजूद.. जिला अस्पताल में प्रोटोकॉल के अनुसार सैनेटाईजेसन नहीं..

 सितंबर के 19 वे दिन भी 57 पाजेटिव केस मिले..

दमोह। सितंबर माह में कोरोनावायरस का संक्रमण पूरे शबाब पर है। 19 वे दिन भी 57 नए पाजेटिव केस मिलने से जिले में टोटल कोविड-19 केसों की संख्या 1370 को पार कर गई है। इधर 34 मरीजों ने कोरोना की जंग जीत कर घर वापसी की है। जिससे स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या आठ सौ पार करके 816 तक पहुंच गई है। 

इधर आज एक मरीज की दमोह में तथा एक की  जबलपुर में कोरोना के इलाज के दौरान मौत हो जाने से जिले में होने वाली मौतों का आंकड़ा 4 दर्जन के करीब पहुंच गया है। जबकि अभी तीन सौ से अधिक मरीजों के सेंपल की रिपोर्ट आना बाकी है..

इलाज के दौरान दो ओर मरीजो की मौत..

शनिवार 19 सितंबर को इलाज के दौरान दो मरीजो की मौत की खबर सामने आई है। जिनमे एक कि मौत जिला अस्पताल में होने के बाद प्रशासन के दिशा निर्देशों के अनुसार नगरपालिका तथा अस्पताल के कर्मचारियों के द्वारा हटा नाका मुक्ति धाम में  अंतिम संस्कार की क्रियाये संपंन कराई गई। पलंदी चैराहा के समीप मांगज वार्ड के निवासी रहे उपरोक्त मरीज जैन समाज के वरिष्ठ नागरिक बताए गए है। जिनकी पिछले दिनों पाजेटिव रिपोर्ट आने के बाद जिला अस्पताल में इलाज चल रहा था। इधर टॉकीज पुराना थाना मार्ग पर निवासरत जैन समाज के एक अन्य वरिष्ठ नागरिक की जबलपुर में इलाज के दौरान मौत हो जाने की दुखद सूचना सामने आई है उनका अंतिम संस्कार 20 सितंबर को जबलपुर में संपन्न कराया जाएगा।

34 मरीजों ने स्वस्थ्य होकर घर वापसी की..

 जिले के विभिन्न कोविड केयर सेंटरों से आज 34 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। जिससे स्वस्थ्य होने वाले मरीजों की संख्या 816 हो गई है। आज विवेकानंद कोविड सेंटर से 10, पथरिया कोविड केयर सेंटर से 02, हटा कोविड केयर सेंटर से 10, डीसीएससी वार्ड दमोह से 02, पॉलिटेक्निक कोविड केयर सेंटर से 08 एवं हिण्डोरिया कोविड केयर सेंटर से 02 कोरोना योद्धा स्वस्थ्य होकर अपने घरों को रवाना हुए। 

सफाई सैनिटाइजर में घोर लापरवाही जारी..

कोरोना संक्रमण काल के दौरान भी जिला अस्पताल तथा कोविड केयर सेंटरों में सफाई ,सैनिटाइजेसन में लापरवाही अनदेखी का दौर जारी है। प्रोटोकॉल के अनुसार सैनिटाइजेशन नहीं हो रहा है। सफाई कार्य में भी लापरवाही बरती जा रही है यहां तक की डस्टबिन आदि भरे पड़े रहते हैं। इधर कर्मचारियों को मास्क तथा फेस शिल्ड भी नहीं दिए जा रहे हैं। जिससे कर्मचारियों को हर ओर से संक्रमण भरे हालात में कार्य करने को मजबूर होना पड़ रहा है। 

वार्ड वॉय केशव रैकवार की मौत के बाद भी अस्पताल प्रबंधन कैंपस में संक्रमण रोकने के लिए क्यों गंभीरता नहीं दिखा रहा यह बात समझ के परे है। वही रोगी कल्याण समिति के संविदा कर्मियों से भरपूर कार्य लेने के बाद भी श्रम मंत्रालय के नियम निर्देशानुसार उनको कलेक्टर रेट पर न्यूनतम मानदेय का भुगतान क्यों नहीं किया जाता तथा उनका पीएफ क्यो नही काटा जा रहा यह भी चिंता के साथ अस्पताल प्रबंधन की मनमानी कार्य प्रणाली को उजागर करता है।

19 सितंबर का कोरोना हेल्थ बुलेटिन अपडेट..

दमोह जिले में 19 सितंबर को जो 57 पॉजिटिव केस सामने आए हैं, इनमे 39 मेल तथा 18 फीमेल मरीज हैं। फीमेल मरीज 07 से 78 वर्ष तथा मेल मरीज 06 से 79 वर्ष के बीच के है। जिससे साफ होता है कि कोरोना का संक्रमण बच्चों से लेकर बुजुर्गो तक किसी को नहीं छोड़ रहा है। इसी तरह गांव देहात से लेकर गली मोहल्लों तक कें निवासी संक्रमित होने से यह भी साफ हो रहा है कि गांव से लेकर शहर की कालोनी तक हर जगह कोरोना वायरस का संक्रमण सक्रियता दर्ज करा रहा है। 

आज मिले मरीजों में विजय नगर से 01, नोहटा से 01, हिरदेपुर से 01, फ्रोफेसर कॉलोनी से 01, सिविल वार्ड 04 से 02, अनुरागी नगर हिरदेपुर से 01, गाईलाईन दमोह से 01, जबलपुर नाका दमोह से 01, थाने के सामने जबेरा से 01, थाना जबेरा से 01, गनेश मुहल्ला जबेरा से 01, गैसाबाद हटा से 02, अभाना से 03, टण्डन बगीचा दमोह से 01, जेरठ से 01, कोपरा से 01, विवेकानंद नगर दमोह से 02, नियर मझार लोको से 01, वार्ड 15 पथरिया से 01, वार्ड 06 पथरिया से 01, वार्ड 01 पथरिया से 01, वार्ड 03 पथरिया से 02, वार्ड 02 पथरिया से 01, वार्ड नं 01 पटेरा से 01, वार्ड नं. 08 दमोह से 01, वार्ड नं. 11 बनगांव से 01, मडियादो हटा से 01, हजारी वार्ड हटा से 05, बांसाकला दमोह से 01, बम्होरीमाला से 01, प्रेमनगर दमोह से 01, वैशाली नगर दमोह से 01, मागंज वार्ड 05 दमोह से 02, असाटी वार्ड नं 01 दमोह से 01, बोतराई से 01, नया बजार नं 01 से 01, पथरिया फाटक दमोह से 01, शक्ति नगर दमोह से 01, फतेहपुर से 01, सिंधी कैंप दमोह से 01, संजय वार्ड हटा से 03, हटा से 01, रामगोपाल जी वार्ड हटा से 01, सिविल वार्ड नं. 08 से 01 मरीज है। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉं तुलसा ठाकुर ने दी।

Post a Comment

0 Comments