देखते ही देखते धू-धू करके मारुति हो गई खाक..
दमोह। कहावत है कि जाको राखे साइयां मार सके ना कोय। यह कहावत जब कभी चरितार्थ होती है तो लोग ऐसे दोहराते अर्थात याद जरूर करते हैं। ऐसे ही कुछ हालात दमोह जबलपुर स्टेट हाईवे पर सिग्रामपुर ढाबा के समीप बनते नजर आए। एक मारुति वैन से उतरकर ड्राईवर ढाबा में खाने खाने के लिए गया तो अन्य लोग भी गाड़ी से उतर गए। तभी देखते ही देखते अचानक मारुति वैन में से आग की लपटें उठने लगी तथा लोग कुछ समझ पाते तब तक आग ने पूरा जोर पकड़ लिया।
आग भड़कने की बजह पीछे रखे सिलेंडर में होने वाले रिवास की बजह से आग भड़कना बताया जा रहा है वहीं यदि सिलेंडर में ब्लास्ट हो जाता तो गाड़ी के परखच्चें उड़ते देर नहीं लगती। सिग्रामपुर चौकी प्रभारी लक्ष्मी प्रसाद तिवारी ने बताया मारुति वैन क्रमांक MP 34 BA 0496 मैं अचानक आग लगने के बावजूद गाड़ी में सवार सभी लोग सुरक्षित है। पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है। सिग्रामपुर जबेरा से निवेश/ मयंक जैन की रिपोर्ट
0 Comments