अमानगंज घाटी मे सक्रिय लुटेरा गिरोह पर शिंकजा..
24 अगस्त को सायबर सेल की मदद एवं मुखबिर की सूचना मिडिल स्कूल मानिकपुर रोड कुलगडी के पास से 04 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया एवं 03 विधि विरूद्ध बालको को पुलिस अभिरक्षा मे लेकर घटना के संबंध में पूँछताछ करने पर सभी के द्वारा घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया। इनकी तलाशी लेने पर ुल 3100 रूपये नगद, लूटा गया इन्टेक्स कंपनी का मोबाइल एवं फरियादी का काले रंग का 01 पर्स मिला एवं आरोपियो के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 03 मोटर साइकिले पुलिस द्वारा जप्त की जाकर आरोपियो को गिरफ्तार किया गया एवं विधिविरूद्ध बालको को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया ।
पन्ना। अमानगंज घाटी मे लंबे समय से सक्रिय लुटेरा गिरोह पर पुलिस ने शिंकजा कसते हुए सतना जिले के निवासी चार बदमाशों को गिरफ्तार करके तीन बाइक भी जप्त की है। बारदात में लिप्त तीन नाबालिग भी पुलिस गिरफ्त में’ लिए गए है। पन्ना एसपी मयंक अवस्थी ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेस में लूट कांड का खुलासा करते हुए बताया कि सायबर सेल की मदद से पुलिस ने आनंद कुमार उर्फ लल्लू कुशवाहा एवं नीरज उर्फ मन्टू कुशवाहा, सुखराम कुशवाहा तीनों मानिकपुर थाना नागौद जिला सतना निवासी के अलावा राहुल कुशवाहा कुशवाहा निवासी कल्याणपुर थाना मैहर जिला सतना को हिरासत में लेकर इनके कब्जे से 03 मोटरसाइकिले एवं लूटा गया मोबाइल एवं नगद 3100 रूपये जप्त किया है। आरोपियो से पूँछताछ पर अन्य वारदातो के खुलासा होने की संभावना है।प्रकरण के संदर्भ में बताया गया है कि बाइक से दूध बेचने के लिए पन्ना आने वाले प्रमोद यादव निवासी झलाई के साथ 14-15 अगस्त की दरम्यानी रात अमानगंज घाटी के पहले मोङ के आगे तीन बाइक सवार लुटेरों ने उसे रोककर करीब 7000 रूपए नगदी एवं मोबाइल छुडा लिया था। जिसकी रिपोर्ट 16 अगस्त को पन्ना कोतवाली में दर्ज करते हुए अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 392 भादिव का अपराध दर्ज करके विवेचना मे लिया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुये एसपी पन्ना मयंक अवस्थी के निर्देशन, एएसपी बीके एस परिहार एवं एसडीओपी आरएस रावत के मार्गदर्शन मे पुलिस टीम का गठन किया गया था। उक्त पुलिस टीम द्वारा अज्ञात आरोपियो की पतारसी हेतु मुखबिर एवं सी.सी.टी.व्ही. फुटेज के आधार पर तलाश करने की कोशिश की गई फुटेज के आधार पर घटना समय के बाद 2-3 मोटरसाइकिले देवेन्द्रनगर-सतना तरफ जाते हुई पाये जाने पर पुलिस टीम द्वारा फुटेज मे दिख रहे हुलिया के अनुसार संदेहियो की तलाश की गई।
24 अगस्त को सायबर सेल की मदद एवं मुखबिर की सूचना मिडिल स्कूल मानिकपुर रोड कुलगडी के पास से 04 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया एवं 03 विधि विरूद्ध बालको को पुलिस अभिरक्षा मे लेकर घटना के संबंध में पूँछताछ करने पर सभी के द्वारा घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया। इनकी तलाशी लेने पर ुल 3100 रूपये नगद, लूटा गया इन्टेक्स कंपनी का मोबाइल एवं फरियादी का काले रंग का 01 पर्स मिला एवं आरोपियो के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 03 मोटर साइकिले पुलिस द्वारा जप्त की जाकर आरोपियो को गिरफ्तार किया गया एवं विधिविरूद्ध बालको को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया ।
’ आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक हरिसिंह ठाकुर, थाना प्रभारी अजयगढ निरीक्षक अरबिंद कुजूर ,थाना प्रभारी धरमपुर उपनिरीक्षक सुधीर बैगी ,थाना प्रभारी बृजपुर सिद्धार्थ शर्मा, चैकी प्रभारी सिविल लाइन उनि अभिषेक पाण्डेय, उनि एम एल यादव, प्र0आर0 रामकृष्ण पाण्डेय , प्र0आर0 शिवेन्द्र सिंह, सायबर सेल से नीरज रैकवार, आशीष अवस्थी , धर्मेन्द्र सिंह राजावत एवं थाना कोतवाली से आर0 राकेश पटेल, रामपाल बागरी, शब्बीर खान, प्रदीप हरदैनिया, राजीव मिश्रा एवं सतना पुलिस से उनि बी0 के0 तिवारी , आर0 पंकज मिश्रा, अनिल सिंह, संजय यादव, अलफाज अख्तर, पुष्पेन्द्र सिंह का विशेष योगदान रहा। उक्त पुलिस टीम को नगद पुरूस्कार से पुरुस्कृत करने की घोषणा की गई है ।
0 Comments