वरिष्ठ समाजसेवी विमल लहरी का निधन अंत्येष्टि आज
अगस्त के 29 वे दिन 14 पॉजिटिव रिपोर्ट, 10 ठीक हुए
दम़ोह जैन समाज के परम संरक्षक, अग्रवाल स्कूल के पूर्व प्राचार्य वरिष्ठ समाजसेवी विमल लहरी भी आप हमारे बीच नहीं रहे शनिवार 29 अगस्त रात 8 बजे उन्होंने जिला अस्पताल में इलाज के दौरान अंतिम सांस ली।पिछले कुछ दिनों से वह अस्वस्थ चल रहे थे जिससे उनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उनकी कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आने की जानकारी आई थी। रविवार को सुबह 10 बजे प्रशासन के दिशा निर्देशों के अनुसार उनका अंतिम संस्कार हटा नाका मुक्तिधाम में किया जाएगा। श्री लहरी जीके निधन की खबर से शहरवासी हतप्रभ है वही विभिन्न सामाजिक धार्मिक संस्थाओं द्वारा उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए जा रहे हैं। विनम्र श्रद्धांजलि
अगस्त के 29 वे दिन 14 पॉजिटिव रिपोर्ट, 10 ठीक हुए
दमोह। जिले में अगस्त के अंतिम दिनों में कोरोनावायरस का संक्रमण जमकर असर दिखा रहा है अगस्त के 29 वे दिन एक बार फिर 14 पाजेटिव रिपोर्ट आई है। जिससे जिले में अभी तक के कोविड-19 केसों की संख्या बढ़कर 618 हो गई है। वही 321 रिपोर्ट आना अभी बाकी है। इधर 10 मरीजों के स्वस्थ होकर घर पहुंच जाने से कोरोना की जंग जीतने वालों की संख्या 464 तक पहुंच गई है। जबकि कोरोना से मौत के मामले में सरकारी आंकड़ा सिर्फ 14 की संख्या दर्शा रहा है।शनिवार को जो 14 पॉजिटिव केस सामने आए उनमें 13 मेल तथा एक फीमेल मरीज हैं। 11 केस दमोह शहर की विभिन्न क्षेत्रों में सामने आए हैं। जिनमे जबलपुर नाका, असाटी वार्ड 01, विजय नगर, पुलिस लाईन, सिविल वार्ड नं. 03, सिविल वार्ड नं. 04, सिविल वार्ड नं. 09, नेमी नगर, मागंज वार्ड नं. 01, गार्ड लाईन तथा लोको क्षेत्र से एक एक मरीज है। वही शास्त्री वार्ड हटा, नंदरई एवं पथरिया के वार्ड 12 से भी एक एक मरीज की रिपोर्ट पाजेटिव निकली है। आज जो 10 मरीज स्वस्थ हुए हैं उनमें चार हिंडोरिया कोविड केयर सेंटर से तीन हटा कोविड केयर सेंटर से और तीन दमोह से शामिल है।
0 Comments