कोरोना से दो मौत, 12 नए केस, 7 ठीक हुए..
दमोह। अगस्त के अंतिम दिनों में कोरोना वायरस का संक्रमण पूरे शबाब पर है। 25 अगस्त को दो और पॉजिटिव मरीजों की इलाज के दौरान सागर में मौत हो जाने से दमोह जिले में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या जहां 12 हो गई है वही आज 12 नए पाजेटिव केस भी मिले है। जबकि आज कोरोना की जंग जीत कर 7 लोग अपने घर भी वापस हुए हैं।25 अगस्त का दिन कोरोना संक्रमण से मरने वाले वालों की संख्या में दो का इजाफा करने वाला दुर्भाग्य शाली दिन रहा है। इन दो मृतकों को मिलाकर जिले में अब तक कोरोना 12 लोगों की मौत हो चुकी है। वही आज 12 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं जिनमें से 10 मरीज दमोह शहर के विभिन्न हिस्सों के निवासी है। वही 2 मरीज हिंडोरिया तथा पथरिया के बांसा कला के निवासी बताए गए हैं। दमोह शहर में तीन गुल्ली, सिविल वार्ड 8, फुटेरा वार्ड 1, बजरिया वार्ड दो, सिविल वार्ड 1, असाटी वार्ड 1, सिविल वार्ड 3, पलन्दी चौराहा, चमन चोक आदि क्षेत्र में नए मरीज मिले है।
इन 12 मरीजों को मिलाकर दमोह जिले में टोटल कोविड-19 केसों की संख्या बढ़कर 561 हो गई है जबकि अभी 587 रिपोर्ट आना बाकी है। इसी तरह ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 411 बताई जा रही है। आज भी 7 मरीजों के स्वस्थ हो जाने पर उन्हें ससम्मान विदा किया गया। आज स्वस्थ्य होकर घर लौटने वालों में एक नायब तहसीलदार भी शामिल रहे।
1 Comments
भगवान सबकी रक्षा करें
ReplyDelete