अगस्त का 18 वा दिन कोरोना योद्धाओं के नाम.
दमोह। अगस्त का 18 दिन कोरोना की जंग जीतने वालो के नाम रहा। आज जिले की विभिन्न कोविड-19 से कोरोना की जंग जीतने वाले 41 योद्धाओं को पूरी तरह से स्वस्थ्य हो जाने पर डिस्चार्ज किया गया। इधर आज आई रिपोर्टों में 15 पाजेटिव रिपोर्ट सामने आई है। जिन को मिलाकर टोटल केसों की संख्या 466 हो गई है। आज मिले संक्रमित केसों में एक मीडियाकर्मी तथा एक जेल बंदी भी शामिल बताए गए है।दमोह जिले में आज 15 पॉजिटिव केस सामने आए हैं, जिनमें से अधिकांश नगर के विभिन्न क्षेत्रों के ही निवासी शामिल है। तथा अधिकांश पुराने मरीजों के संर्पक वाले बताए जा रहे है। इसमें दस मेल 10 तथा पांच फीमेल मरीज हैं। इधर आज विभिन्न कोविड केयर सेंटरों से स्वस्थ्य होने के बाद 41 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। कोविड़ केयर सेंटर शहरी क्षेत्र से 18, जबेरा से 01, हिंडोरिया से 04, पथरिया से 03, तेंदूखेड़ा 07 डीसीएससी से 05, हटा से 03 कोरोना योद्धा डिस्चार्ज किये गए। इस प्रकार आज जिले सहित अन्य कोविड़ केयर सेंटर से कुल 41 कोरोना योद्धा डिस्चार्ज किए गए हैं। जिनकों मिला जिले से अभी तक स्वस्थ्य होने वाले कोरोेना योद्धाओं की संख्या 335 तक पहुच गई है।
मंगलवार को सामने आए 15 पॉजिटिव केस में एक मीडियाकर्मी तथा एक जेल बंदी भी शामिल बताए गए है।इस जेल बंदी को मिलाकर अभी तक संक्रमित होने वाले बंदियों की संख्या 5 हो गई है। इधर जिला अस्पताल कोविड केयर सेंटर से 11 अगस्त फरार हुए हटा जेल के बंदी एटीएम ब्लास्ट के आरोपी देवेंद्र पटेल का अभी तक कोई सुराग नहीं लग सका। जबकि इसे फरार हुए 1 सप्ताह बीत चुका है तथा इसकी गिरफ्तारी पर SP इसकी द्वारा दस हजार रूपए का इनाम भी घोषित किया जा चुका है।
0 Comments