10 हजार रु की रिश्वत लेते पटवारी व सहयोगी गिरफ्तार
कटनी। जबलपुर लोकायुक्त कटनी जिले के स्लीमनाबाद में एक पटवारी के कार्यालय में पहुंच कर ट्रैप करते हुए ₹10000 की रिश्वत लेते हुए पटवारी व सहायक को रंगे हाथों पकड़ा है उनके खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम विभिन्न धाराओं के तहत कार्यवाही की गई है। रिश्वत की यह रकम एक बेजा कब्जा नहीं हटाए जाने की एवज में ली जा रही थी।जबलपुर लोकायुक्त डीएसपी जेपी वर्मा ने कार्रवाई की जानकारी देते हुए बताया कि आवेदक संतोष साहू पिता छोटे लाल साहू निवासी ग्राम पड़वार स्लीमनाबाद जिला कटनी ने पड़वार में शासकीय खसरा में बेजा कब्जा ना हटाने के एवज में पटवारी द्वारा तीस हजार रुपए रिश्वत की मांग करने की शिकायत लोकायुक्त एसपी जबलपुर से की थी। जिस पर स्लीमनाबाद पहुची लोकायुक्त टीम ने 19 अगस्त को रिश्वत की प्रथम किस्त की राशि ₹10000 लेते हुए अशोक कुमार खरे पिता श्री देवी प्रसाद खरे उम्र 60 साल पटवारी हल्का नंबर 62 ग्राम पड़वार स्लीमनाबाद एवं नजीर पिता सिकंदर बक्स उम्र 30 साल निवासी ग्राम छपरा थाना स्लीमनाबाद जिला कटनी को पटवारी कार्यालय पावर हाउस के पीछे स्लीमनाबाद से ट्रैप किया गया।
आरोपी पटवारी अशोक खरे ने रिश्वत राशि प्राइवेट व्यक्ति सह आरोपी नज़ीर को दिलाई थी। जिस वजह से इसे भी आरोपी बनाया गया है।।लोकायुक्त कार्यवाही में डीएसपी जेपी वर्मा निरीक्षक स्वप्निल दास, आरक्षक दिनेश दुबे, अमित मंडल, विजय सिंह बिष्ट एवं आरक्षक चालक जीत सिंह शामिल रहे।
0 Comments