भाजपा में वापसी पर पूर्व मंत्री कुसमरिया का स्वागत
दमोह। विधानसभा चुनाव के दौरान पथरिया से भारतीय जनता पार्टी की टिकट नहीं मिलने के कारण नाराज होकर पथरिया तथा दमोह से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ने के बाद लोकसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने वाले पूर्व मंत्री डॉ रामकृष्ण कुसमरिया की करीब 20 महीने बाद भाजपा में वापसी हो चुकी है। इसके बाद गुरु पूर्णिमा की शाम बाबाजी का अपने गृह क्षेत्र सकोर जाते समय हटा में जोरदार स्वागत अभिनंदन किया गया। इस दौरान वह अपने ही अंदाज में भाजपा के कांग्रेस में जाने और फिर वापस आने की व्याख्या करते नजर आए।
इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटेल यह कहने से भी नहीं चुके की बाबाजी भले ही अकेले कांग्रेस में गए थे लेकिन 24/25 विधायकों को लेकर भाजपा में आए हैं। इधर सम्मान से अभिभूत बाबाजी का कहना था वह तन से भले ही कांग्रेस में चले गए थे लेकिन उनकी आत्मा को भाजपा के ही साथ थी। सिंधिया परिवार से जनसंघ के समय से आत्मीय रिश्ता बताते हुए बाबाजी ने जहां राजमाता सिंधिया के सकोर आने और उनके हाथों से ही जनसंघ की सदस्यता लेने की पुरानी यादों का उल्लेख करते हुए कहा कि यदि वह कांग्रेस में नहीं जाते तो सिंधिया जी को भला भाजपा में कैसे ला पाते।
बाबाजी के भाजपा में वापसी के दौरान जहां हटा के पार्टी नेता काफी खुश नजर आए वही उनके अपने नाती युवराज कुसमरिया की खुशी भी देखते बन रही थी क्योंकि युवराज को परिवार के लोग बाबाजी के राजनीतिक उत्तराधिकारी के तौर पर देखते रहे हैं। अटल राजेंद्र जैन
0 Comments