केबिनेट मंत्री बृजेन्द्र प्रताप का जगह-जगह स्वागत
इस अवसर पर सर्किट हाऊस में भाजपा जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी, जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटैल, सांसद प्रतिनिधि आलोक गोस्वामी, पूर्व जिलाध्यक्ष नरेन्द्र ब्यास, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मालती असाटी, रमन खत्री, सिद्धार्थ मलैया, बृज गर्ग, अनुपम सोनी, मनीष सोनी, प्रमोद विश्वकर्मा, मॉन्टी रैकवार, हेमंत विश्वकर्मा, सुरेश पटैल, प्रीतम चैकसे, चंदू उपाध्याय, रमेश पटले सहित आदि ने मंत्री जी का पुष्प मालाओं से स्वागत किया।
हटा में भी किया गया आत्मीय स्वागत अभिनंदन
मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह के हटा पहुचने पर पार्टी नेताओं कार्यकर्ताओं द्वारा जगह जगह स्वागत अभिनंदन किया गया। इस मौके पर विधायक कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आपने कहां कि सभी की आशाओं और आकांक्षाओं पर खरा उतरने की कोशिश करते हुए हटा दमोह सहित पूरे बुंदेलखंड में विकास के लिए तत्परता से कार्य करूंगा। कार्यक्रम में विधायक पी.एल.तंतुवाय, पूर्व मंत्री डॉ रामकृष्ण कुसमरिया, पूर्व विधायक डॉ विजय सिंह राजपूत, पूर्व विधायक उमादेवी खटीक, दमोह नपाध्यक्ष मालती असाटी मौजूद रही।
मंत्री श्री सिंह ने कहा डॉ कुसमरिया जी मेरे पिता समान है तथा मैंने पिछली भाजपा सरकार में इनके मार्गदर्शन में कार्य किया है और मैं विधायक व हटा विधानसभा के लोगों को आश्वासन देता हूं कि विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी। पूर्व मंत्री डॉ रामकृष्ण कुसमरिया ने मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह को अपने बेटे के समान बताते हुए कहा की मैं इनको बहुत करीब से जानता हूं, उन्होंने विकास के लिए हर तरह का सहयोग करने का आश्वासन दिया। इसके पूर्व हटा विधायक पी.एल. तंतुवाय ने मंत्री श्री बृजेन्द्र सिंह का स्वागत करते हुए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया तथा हटा विधानसभा के विकास के लिए उनसे सहयोग की बात कही ।
इस अवसर पर नगर मण्डल अध्यक्ष मनीष पलिया, लालचंद खटीक, चंद्रभान पटेल, डॉ रामगोपाल सोनी, लक्ष्मण तिवारी, मनोज सराफ, मनीष जैन, हरेंद्र दुबे, सोमिल हजारी, मयंक खटीक, गोपाल पटेल पटेरा मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, कुम्हारी मण्डल अध्यक्ष रवि पटेल, हटा ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष गोपाल पटेल, बेनी सिह, फतेहपुर मंडल अध्यक्ष राजा वीर चैहान, बद्री पटेल, चित्तर सिंह, बहादुर पटेल, पार्षद बृजेंद्र सिंह, युवराज कुसमरिया, शैलेश पटेल, खूब लाल पटेल, सुधा सेन, रजनी दुबे, अनीता खटीक रामकली तंतुबाय, सुरेश असाटी, बलराम साहू, दिलीप पटेल, कौशल्या सुमेर अहिरवार, विक्रम बर्मन, प्रमोद पुजारी, अनिल साहू, बाल मुकुंद साहू, रघुवीर खटीक, रवि सोनी के साथ बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रही।
हटा नगर में प्रवेश के पूर्व भाजपा के अनेक नेतागण दमोह नाके पर फूलमालाए लेकर मंत्री जी का स्वागत करने के लिए पहुच गए थे। वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुए युवा नेता अनुराग बर्धन हजारी व उनकी टीम ने केबिनेट मंत्री ब्रजेंद्रसिंह का स्वागत होटल बिलमगढ़ी में किया।
सिद्धार्थ को मिला पूर्व मंत्री कुसमरिया का आर्शीवाद
इधर लक्ष्मणकुटी में पहुचे युवा नेता सिद्धार्थ मलैया ने पूर्व मंत्री रामकृष्ण कुसमरिया से मुलाकात करके उनका आर्शीवाद प्राप्त किया। वहीं बाबा जी के पोते युवा नेता युवराज कुसमरिया ने सिद्धार्थ मलैया का फूल माला पहनाकर स्वागत किया।
जिससे साफ संकेत मिलते नजर आए कि आने वाले दिनों में भाजपा की युवा टीम में युवराज को भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने जा रही है। इसके पूर्व हटा के युवा नेता अनुराग बर्धन हजारी ने अपने पिता पुष्पेंद्र हजारी के साथ दमोह में मलैया आवास पर पहुचकर श्री मलैया के अलावा सिद्धार्थ से भी मुलाकात कर चुके है।
पिछले दिनों हटा के चैरसिया परिवार के सपोट में खुलकर आने के बाद विधायक रामबाई व जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटेल के निशाने पर रहे सिद्धार्थ मलैया को हटा के सभी दलों के युवा चेहरों से मिल रहा समर्थन आने वाले दिनों में दमोह जिले की युवा राजनीति में युवाओं के नए समीकरण की ओर भी संकेत करता नजर आने लगा है।
मंत्री विसाहू लाल साहू का किया आत्मीय स्वागत
दमोह। प्रदेश के केबिनेट मंत्री बिसाहू लाल साहू शहडोल जाते समय अल्प समय के लिए समन्ना के आगे अपने पसंदीदा ढावा मिडवे पर रूके। यहां पर भाजपा जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी, बृज गर्ग, संतोष रोहित, सचिन खरारे, सुरेश पटैल, बी.डी. वावरा, प्यारेलाल भारती, अरूण सोनी सहित अन्य पार्टी-पदाधिकारियों ने आत्मीय स्वागत किया। वहीं श्री साहू ने यहां पर पौधारोपण भी किया।
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस विधायक रहते हुए भी श्री साहू यहां पर रूकते रहे है तथा ढावा संचालक शाहिद नूर परिवार से उनके आत्मीय संबंध रहेे है। यहीं बजह रही कि शिवराज सरकार में मंत्री बनने के बाद भोपाल से अपने गृह क्षे़त्र शहडोल जाते समय भी वह मिडवे पर रूकना नहीं भूले।
दमोह। प्रदेश सरकार में केबिनेट मंत्री बनने के बाद अपने गृह क्षेत्र पन्ना जाते समय दमोह पहुचे मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह का भाजपा नेताओं द्वारा जगह-जगह स्वागत किया गया। वहीं मंत्री जी ने सर्किट हाऊस में पार्टी नेताओं कार्यकर्ताओ से चर्चा मुलाकात करके उनकी बात सुनते हुए कहां कि बुेदेलखण्ड में विकास की असीम संभावनाएं हैं, मेरी प्राथमिकता रहेगी कि बुन्देलखण्ड के लिए अच्छे से अच्छे काम किया जाये। आगामी दिनों में जिले में बैठक लेकर समीक्षा की जायेगी, यहां पर जरूरत के हिसाब से काम किये जायेंगे।
हटा में भी किया गया आत्मीय स्वागत अभिनंदन
मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह के हटा पहुचने पर पार्टी नेताओं कार्यकर्ताओं द्वारा जगह जगह स्वागत अभिनंदन किया गया। इस मौके पर विधायक कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आपने कहां कि सभी की आशाओं और आकांक्षाओं पर खरा उतरने की कोशिश करते हुए हटा दमोह सहित पूरे बुंदेलखंड में विकास के लिए तत्परता से कार्य करूंगा। कार्यक्रम में विधायक पी.एल.तंतुवाय, पूर्व मंत्री डॉ रामकृष्ण कुसमरिया, पूर्व विधायक डॉ विजय सिंह राजपूत, पूर्व विधायक उमादेवी खटीक, दमोह नपाध्यक्ष मालती असाटी मौजूद रही।
इस अवसर पर नगर मण्डल अध्यक्ष मनीष पलिया, लालचंद खटीक, चंद्रभान पटेल, डॉ रामगोपाल सोनी, लक्ष्मण तिवारी, मनोज सराफ, मनीष जैन, हरेंद्र दुबे, सोमिल हजारी, मयंक खटीक, गोपाल पटेल पटेरा मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, कुम्हारी मण्डल अध्यक्ष रवि पटेल, हटा ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष गोपाल पटेल, बेनी सिह, फतेहपुर मंडल अध्यक्ष राजा वीर चैहान, बद्री पटेल, चित्तर सिंह, बहादुर पटेल, पार्षद बृजेंद्र सिंह, युवराज कुसमरिया, शैलेश पटेल, खूब लाल पटेल, सुधा सेन, रजनी दुबे, अनीता खटीक रामकली तंतुबाय, सुरेश असाटी, बलराम साहू, दिलीप पटेल, कौशल्या सुमेर अहिरवार, विक्रम बर्मन, प्रमोद पुजारी, अनिल साहू, बाल मुकुंद साहू, रघुवीर खटीक, रवि सोनी के साथ बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं की मौजूदगी रही।
हटा नगर में प्रवेश के पूर्व भाजपा के अनेक नेतागण दमोह नाके पर फूलमालाए लेकर मंत्री जी का स्वागत करने के लिए पहुच गए थे। वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मौजूदगी में भाजपा में शामिल हुए युवा नेता अनुराग बर्धन हजारी व उनकी टीम ने केबिनेट मंत्री ब्रजेंद्रसिंह का स्वागत होटल बिलमगढ़ी में किया।
सिद्धार्थ को मिला पूर्व मंत्री कुसमरिया का आर्शीवाद
जिससे साफ संकेत मिलते नजर आए कि आने वाले दिनों में भाजपा की युवा टीम में युवराज को भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने जा रही है। इसके पूर्व हटा के युवा नेता अनुराग बर्धन हजारी ने अपने पिता पुष्पेंद्र हजारी के साथ दमोह में मलैया आवास पर पहुचकर श्री मलैया के अलावा सिद्धार्थ से भी मुलाकात कर चुके है।
पिछले दिनों हटा के चैरसिया परिवार के सपोट में खुलकर आने के बाद विधायक रामबाई व जिला पंचायत अध्यक्ष शिवचरण पटेल के निशाने पर रहे सिद्धार्थ मलैया को हटा के सभी दलों के युवा चेहरों से मिल रहा समर्थन आने वाले दिनों में दमोह जिले की युवा राजनीति में युवाओं के नए समीकरण की ओर भी संकेत करता नजर आने लगा है।
मंत्री विसाहू लाल साहू का किया आत्मीय स्वागत
दमोह। प्रदेश के केबिनेट मंत्री बिसाहू लाल साहू शहडोल जाते समय अल्प समय के लिए समन्ना के आगे अपने पसंदीदा ढावा मिडवे पर रूके। यहां पर भाजपा जिला अध्यक्ष प्रीतम सिंह लोधी, बृज गर्ग, संतोष रोहित, सचिन खरारे, सुरेश पटैल, बी.डी. वावरा, प्यारेलाल भारती, अरूण सोनी सहित अन्य पार्टी-पदाधिकारियों ने आत्मीय स्वागत किया। वहीं श्री साहू ने यहां पर पौधारोपण भी किया।
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस विधायक रहते हुए भी श्री साहू यहां पर रूकते रहे है तथा ढावा संचालक शाहिद नूर परिवार से उनके आत्मीय संबंध रहेे है। यहीं बजह रही कि शिवराज सरकार में मंत्री बनने के बाद भोपाल से अपने गृह क्षे़त्र शहडोल जाते समय भी वह मिडवे पर रूकना नहीं भूले।
भाजपा में पिछले कुछ समय से खुलकर सामने आ रही खीचेतान की राजनीति के बीच आरोप प्रत्योराप के दौर तथा नित्य नए बन रहे राजनीतिक समीकरणों की ताजा अपडेट के साथ जल्द मिलते है। पिक्चर अभी बाकी है.. अटल राजेंद्र जैन
0 Comments