विधायक राम बाई की बीमार सासु मां को देखने पहुंचे मंत्री भूपेंद्र सिंह
भोपाल। शिवराज सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार में बसपा विधायक दबंग नेत्री श्रीमती रामबाई सिंह परिहार को भले ही कैबिनेट में जगह नहीं मिली हो लेकिन उनका प्रदेश सरकार में जलवा बरकरार है। आज उनके भोपाल स्थित आवास पर पहुचे प्रदेश के कैबिनेट मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रतिनिधि के तौर पर उन्हें आश्वस्त किया कि पथरिया क्षेत्र के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी।
श्री भूपेंद्र सिंह वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री मध्य प्रदेश शासन आज विधायक रामबाई गोविंद सिंह के भोपाल स्थित निवास पर पहुंचे थे। जहा उन्होंने गोविंद सिंह परिहार की मां एवं विधायक जी की सासू मां जो विगत 20 दिन से अस्वस्थ है एवं बंसल हॉस्पिटल भोपाल से इलाजरत रही हैं, का हालचाल जाना एवं अति शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
श्री भूपेंद्र सिंह वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री मध्य प्रदेश शासन आज विधायक रामबाई गोविंद सिंह के भोपाल स्थित निवास पर पहुंचे थे। जहा उन्होंने गोविंद सिंह परिहार की मां एवं विधायक जी की सासू मां जो विगत 20 दिन से अस्वस्थ है एवं बंसल हॉस्पिटल भोपाल से इलाजरत रही हैं, का हालचाल जाना एवं अति शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
इस अवसर पर क्षेत्र के लोकप्रिय नेता माधव शुक्ला जी (माधव महाराज देवरान वाले), कुमेर सिंह सोलंकी (कम्मू) दिग्विजय पटेल निज सहायक विधायक पथरिया, एवं वरिष्ठ अधिवक्ता सिद्धार्थ गुप्ता भोपाल द्वारा माननीय मंत्री महोदय का अभिवादन एवं स्वागत किया गया। मंत्री महोदय द्वारा बताया गया की दमोह जिले एवं पथरिया विधानसभा में विकास के सभी कार्य प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित किए जाएंगे।
0 Comments