दमोह में कोविड 19 एक्टिव केस बढ़कर हुए 20..
आज की नॉवल कोरोना वायरस हेल्थ बुलेटिन-
दमोह। 12 जुलाई रविवार को प्राप्त कोविड 19 सेंपलों की जांच रिपोर्ट में 6 मरीजों की रिपोर्ट पाजेटिव प्राप्त हुई है। जिससे जिले में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या में उछाल के संख्या 20 तक पहुच गई है। जिले में अभी तक कोविड 19 के 63 केस सामने आ चुके है। जिसमें से 43 मरीज ठीक होकर अपने घर भी पहुच चुके है। 4 मरीजों को 14 जुलाई को डिस्चार्ज किए जाने की तैयारी है।दमोह में रविवार को आई पहली पाजेटिव रिपोर्ट नूरी नगर निवासी 35 वर्षीय महिला की बताई है। जिससे नगर का बजरिया वार्ड 8 नूरी नगर क्षेत्र कैचमेंट क्षेत्र में तबदील हो गया है। रात में एक ओर रिपोर्ट शहर के टंडन बगीचा क्षेत्र निवासी एक युवक की भी पाजेटिव आई है। हटा के बालाजी वार्ड 89 एक व्यक्ति, बटियागढ़ के गडोला खाड़े निवासी व दो केस जबेरा तहसील के छपरवाह एवं डेलनखेड़ा निवासी लोगों के सामने आये है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संगीता त्रिवेदी ने आज 6 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने की पुष्टि की है। इनके बारे में विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।
आज की नॉवल कोरोना वायरस हेल्थ बुलेटिन-
दमोह। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थय अधिकारी डॉ संगीता त्रिवेदी ने जानकारी देते हुये बताया कि टेलीमेडिसिन से आज 186 लोगों की कांउसलिंग की गई इस दौरान जिला अस्पताल की ओपीडी में 12 रोगियों का परीक्षण तथा अन्य शासकीय अस्पताल मे 33 रोगियों का परीक्षण किया गया। इसी प्रकार आज दिनांक तक कोविड टेस्ट हेतु 2553 प्रकरण भेजे गये, अभी तक प्राप्त रिपोर्ट 2100, जिनमे 1973 नेगेटिव रही है। जबकि 63 पाजेटिव रिपोर्ट आ चुकी है। अभी तक कुल 43 व्यक्ति ठीक हो चुके है। वहीं 453 की रिपोर्ट अप्राप्त है।
0 Comments