Ticker

6/recent/ticker-posts
1 / 1

गैसावाद एटीएम ब्लास्ट कांड के 3 आरोपियों की पतासाजी गिरफ्तारी पर.. सागर आईजी ने 25 हजार रूपए का इनाम घोषित किया.. इधर दमोह एसपी ने 15 फरार एवं अज्ञात फरार आरोपियों पर किया 47000 रूपए का ईनाम घोषित..

 IG ने दस हजार से बढ़ाकर की 25000 रूपए ईनाम राशि
दमोह। जिले के गैसावाद थानांतर्गत हिनौता में 18 मई की रात एसबीआई के एटीएम में ब्लास्ट करके लाखों की नगदी लूट ले जाने वाले बदमाशों का अभी तक कोई सुराग नहीं लग सका है। इसके पूर्व 7 मार्च को पटेरा थाने के देवडोंगरा में भी ऐसी ही एक बारदात हुई थी जिसका भी कोई सुराग नहीं लग सका है। वहीं 18 जुलाई को समीपस्थ पन्ना जिले के सिमरिया क्षेत्र में भी एटीएम को विस्फोटक से उड़ाकर लाखों की लूट की एक ओर बारदात घटित हो चुकी है। इस घटना के बाद सागर आईजी अनिल शर्मा सिमरिया से लौटकर दमोह पहुचे थे। जहां उन्होंने दमोह एसपी हेमंत चोहान से हिनौता गैसावाद एटीएम ब्लास्ट कांड के संदर्भ में जानकारी लेकर दिशा निर्देश दिए थे।  अब इस मामले में एसपी द्वारा घोषित दस हजार के इनाम को बढ़ाकर 25000 कर दिया गया है।
 दमोह जिले के थाना गैसाबाद अपराध क्रमांक 1452020 धारा 457,380,461,427 ताकि विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1908, धारा 3 5 सार्वजनिक सम्पत्ति नुकसान निवारण अधिनियम 1984 के प्रकरण में 03 अज्ञात आरोपियों की पतारसी गिफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक दमोह द्वारा 18 मई 2020 के तहत 10 हजार रूपये, 10 हजार रूपये नगद इनाम की उदघोषणा की गई है। किन्तु आरोपी की पतारसी गिफ्तारी संभव न होने से प्रकरण की गंभीरता एवं आमजन के सहयोग के दृष्टिगत इनाम राशि में वृद्धि किये जाने का पुलिस अधीक्षक दमोह द्वारा अनुरोध किया गया है। प्रकरण की गंभीरता तथा आमजन के सहयोग को दृष्टिगत हुये पुलिस अधीक्षक दमोह के अनुरोध पर पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन सागर श्री अनिल शर्मा ने रेग्युलेशन के पैरा 80-ए में निहित प्रावधानों के अनुसार पुलिस अधीक्षक दमोह का उक्त ईमान आदेश निरस्त कर निर्धारित प्रोफार्मा में अंकित प्रकरण में अज्ञात आरोपियों की तलाश गिफ्तारी हेतु घोषित ईनाम में वृद्धि कर उद्घोषणा करते हुये 25 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया है। 
उन्होंने कहा है जो कोई भी व्यक्ति प्रकरण में अज्ञात आरोपी को बंदी करेगा या बंदी या बंदी करवायेगा या बंदी कराने के लिये सही सूचना देगा या उसके द्वारा बंदीकरण का विरोध किये जाने पर विधिसंगत आवश्यक बल प्रयोग कर बंदी करेगा या करायेगा उस व्यक्ति को वर्णित  पुरूस्कार से पुरूष्कृत किया जायेगा। इनाम वितरण के संबंध में पुलिस महानिरीक्षक, सागर जोन का निर्णय अंतिम एवं मान्य होगा
SP ने 15 फरार आरोपियों पर  किया 47000 का ईनाम घोषित
दमोह। पुलिस अधीक्षक हेमंत चैहान ने दमोह जिले के 15 अज्ञात फरार एवं फरार आरोपियों पर 47 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया है। उन्होंने 01 प्रकरण में फराम आरोपी पर 05 हजार रूपये , 01 प्रकरण में 05 फरार आरोपियों पर 03-03 रूपये के मान से 15 हजार रूपये तथा 09 अज्ञात फरार आरोपियों पर 3-3 हजार रूपये के मान से 27 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया है। पुलिस अधीक्षक श्री चैहान ने प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत हुये थाना कोतवाली के अपराध क्रमांक 618ध्2020 धारा 307,294,34 ताकि 3 (2)5,3(1)द, 3 (1)घ एसीएसटी एक्ट के तहत फरार आरोपी अनुराग पिता कृष्ण कुमार तिवारी उम्र24 साल निवासी लोको थाना कोतवाली जिला दमोह पर 05 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया है। इसी प्रकार थाना बटियागढ़ अपराध क्रमांक 189ध्2020 धारा 353,332,294,323,324,333,186,336,34 ताहि. 3 (2)5,3(2)क, 3 (1)द, 3 (1) घ एसएसटी एक्ट के तहत सुरेन्द्र पिता रवि राय, कपिल पिता आनंद राय, जितेन्द्र पिता रवि राय, आनंद पिता हरिनारायण राय तथा भरत पिता हरिनारायण राय निवासी ग्राम फुटेरा थाना बटियागढ़ जिला दमोह पर 03-03 हजार रूपये के मान से 15 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया है।
इसी प्रकार थाना नोहटा अंतर्गत अपराध क्रमांक 491ध्19  धारा 363 ताहि के प्रकरण में अज्ञात आरोपी (संदेही महेन्द्र कुम्हार निवासी चिलोद थाना नोहटा), अपराध क्रमांक 28ध्20 धारा 363 ताहि के प्रकरण में फरार अज्ञात आरोपी (संदेही हरी पटैल निवासी अभाना थाना नोहटा) , अपराध क्रमांक 148ध्18 धारा 363 ताहि के प्रकरण में फरार अज्ञात आरोपी (संदेही अशोक सिंह लोधी पिता हुकुम सीग लोधी निवासी भटिया सगरा थाना नोहटा), अपराध क्रमांक 432ध्17 धारा 363 ताहि के प्रकरण में फरार अज्ञात आरोपी, अपराध क्रमांक 15ध्16 धारा 363 ताहि के प्रकरण में फरार अज्ञात आरोपी, अपराध क्रमांक 259ध्16 धारा 363 ताहि के प्रकरण में फरार अज्ञात आरोपी, अपराध क्रमांक 184ध्19 धारा 363 ताहि के प्रकरण में फरार अज्ञात आरोपी, अपराध क्रमांक 214ध्19 धारा 363 ताहि के प्रकरण में फरार अज्ञात आरोपी तथा थाना तेजगढ़ के अपराध क्रमांक 247ध्18 धारा 363 ताहि के प्रकरण में फरार अज्ञात आरोपी (संदेही  गोलू ऊर्फ सौरभ पिता रामस्वरूप  मिश्रा उम्र 25 साल निवासी बीड़ी कालोनी तेजगढ़ जिला दमोह) प्रत्येक पर 3-3 हजार रूपये के मान से ईनाम घोषित किया है।
पुलिस अधीक्षक श्री चैहान ने जानकारी दी है कि जो कोई व्यक्ति फरार अज्ञात आरोपी एवं फरार आरोपी को बंदी करवायेगा या बंदी करवाने के लिये सही सूचना देगा तथा अपहृता के संबंध में सूचना देगा जिससे उसकी दस्तयाबी एवं फरार अज्ञात आरोपी एवं फरार आरोपी की गिरफ्तारी संभव हो सके, उसे आरोपी पर उद्धोषित नगद पुरूष्कार से पुरूस्कृत किया जायेगा । उक्त ईनाम प्रदान करने के संबंध में पुलिस अधीक्षक का निर्णय अंतिम होगा।

Post a Comment

0 Comments